Jammu-Kashmir : पुलवामा में सुरक्षा बलों पर आतांकी हमला, सीआरपीएफ का एक जवान घायल

पुलवामा के गंगू एरिया में सुरक्षा बलों के काफिले पर आतंकी हमला।

<p>पुलवामा के गंगू एरिया में सुरक्षा बलों के काफिले पर आतंकी हमला। </p>
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) के पुलवामा में सुरक्षा बलों के काफिले पर आतंकी हमले की सूचना है। इस घटना में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है। जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने आतंकियों ( Terrorist attack ) को गंगू गांव क्षेत्र में घेर लिया है।
https://twitter.com/ANI/status/1318058049542606849?ref_src=twsrc%5Etfw
जानकारी के मुताबिक खुफिया एजेंसियों ने पुलवामा के गंगू गांव क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने की सूचना दी थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाकर आतंकियों को घेर लिया है।
ग्रेनेड हमला

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को ग्रेनेड फटने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया था। कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया था कि आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में त्राल बस स्टैंड के निकट सीआरपीएफ कर्मियों पर ग्रेनेड फेंका था। इस घटना एएसआई आसिम अली को हल्की चोटें आई हैं।
सोमवार को आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाकर घेर लिया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.