Delhi Police का दावा : साजिश में शामिल आरोपियों की 4 और 5 फरवरी को भी थी उत्पात मचाने की तैयारी

टूलकिट मामले में एक और बड़ा खुलासा।
भड़काऊ हैशटैग के जरिए दोबारा हिंसा फैलाने की थी योजना।

<p>टूलकिट योजना लीक होने से साजिशकर्ता अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हुए।</p>
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने टूलकिट केस मामले में एक और बड़ा खुलासा किया है। किसान आंदोलन के दौरान दिल्‍ली में सोशल मीडिया टूलकिट के जरिए 26 जनवरी को अशांति फैलाने के बाद आरोपी कार्यकर्ताओं ने एक और साजिश की योजना तैयार की थी। साजिशकर्ता 26 जनवरी को हुई दिल्‍ली हिंसा से जुड़े विभिन्‍न भड़काऊ हैशटैग के जरिए 4 और 5 फरवरी को भी दिल्‍ली में उत्पात मचाने की साजिश रची थी। लेकिन ग्रेटा थनबर्ग की गलती से टूलकिट ट्विटर पर पब्लिक डोमेन में आ गया और साजिशकर्ता अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए।
टूलकिट केस : बॉम्बे हाईकोर्ट ने निकिता जैकब को दी बड़ी राहत, गिरफ्तारी पर 3 हफ्ते की रोक

दूसरी टूलकिट शांतनु, पैटरसन और निकिता ने तैयार की थी

दिल्‍ली पुलिस की मानें तो दूसरी टूलकिट को निकिता जैकब और शांतनु मुलुक के अलावा ब्रिटेन की मरीना पैटरसन ने तैयार किया था। मरीना पर एक्‍सटिंशन रेबेलियन नामक अंतरराष्‍ट्रीय आंदोलन में भी जुड़ने का आरोप है। बता दें कि निकिता और शांतनु पर पहला टूलकिट दस्‍तावेज तैयार करने और उसे शेयर करने का आरोप है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.