नई दिल्ली। बिहार की राजधानी पटना के दीदारगंज में भयंकर आग लगने की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक आग दीदारगंज इलाके के स्क्रैप गोदाम में लगी है। आग लगने के बाद से लोगों में अफरातफरी मच गई। इसके अलावा तमिलनाडु के रामेश्वरम के बीच समुद्र में एक नाव में आग लगने की सूचना है।
राहत कार्य जारी
अभी तक की जानकारी के मुताबिक पटना के दीदारगंज इलाके के एक स्क्रैप गोदाम में आग लगी है। आग की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौजूद हैं। फायरकर्मियों द्वारा आग बुझाने का काम जारी है। बताया जा रहा है कि आग ने कई अन्य मकानों को भी चपेट में ले लिया है। फायरकर्मियों को अभी आग पर काबू पाने में सफलता नहीं मिली है।
बता दें कि इससे पहले 24 दिसंबर को पटना से मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर इलाके स्थित फोम फैक्ट्री भयंकर आग लगी थी। उक्त पैमाने पर आर्थिक नुकसान हुआ था। आग की ये घटना तीन दिनों से बंद पउ़ी फोम फैक्ट्री लगी थी। अचानक आग लगने से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। फैक्ट्री मालिक ने बताया कि बड़े पैमाने पर आर्थिक नुकसान की जानकारी दी थी।