क्राइम

पीएम मोदी के दौरे से एक दिन पहले दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला, दो जवान शहीद

5 Photos
Published: November 08, 2018 04:15:24 pm
1/5

इस हमले में सात अन्य जवान भी घायल हो गए हैं, जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है।बता दें कि नक्सलियों ने गुरुवार को दंतेवाड़ा के बचेली में एक बस को निशाना बनाकर विस्फोट किया।

2/5

बताया जा रहा है कि यह बस चुनाव ड्यूटी में तैनात किया गया था। बीते 10 दिनों में यह दूसरा बड़ा नक्सली हमला है।

3/5

नकस्लियों ने इससे पहले बीते 30 अक्टूबर को दंतेवाड़ा और 31 अक्टूबर को बीजापुर में एक बड़ा हमला किया था।

4/5

इस हमले में पुलिस के एएसआइ और एक सहायक आरक्षक शहीद हो गए थे। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 12 नवंबर को विधानसभा के लिए प्रथम चरण की वोटिंग होगी।

5/5

इसमें नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग की 12 सीटों और राजनांदगांव जिले की 6 सीटों यानी कि कुल 18 सीटों पर मतदान होगा। नक्सली हमेशा से चुनाव का बहिष्कार करते आए हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.