गोलपारा में दर्दनाक सड़क हादसा, बस पलटने से 7 की मौत और कई घायल

गोलपारा (Goalpara Bus Accident) जिले में हुई दुर्घटना।
मंगलवार सुबह यह बस धुबड़ी से गोवाहाटी के लिए जा रही थी।
घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में कराया गया भर्ती।

<p>Goalpara Bus Accident</p>
दिसपुर। असम से एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है। गोलपारा में मंगलवार सुबह को एक बस के गड्ढे में गिरने (Goalpara Bus Accident) से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि तमाम अन्य घायल हो गए। घायलों को आननफानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
BIG NEWS: निर्भया केस पर दिल्ली हाईकोर्ट में दोषियों के वकील का बड़ा सवाल, केवल इस मामले में ही जल्दबाजी क्यों

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को असम के गोलपारा जिले के रोंगजुली के पास धूपधाड़ा इलाके में मुसाफिरों को लेकर जा रही एक बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में घुस गई।
https://twitter.com/hashtag/Assam?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
अचानक हुए इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि बताया जा रहा है कि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
शाहीन बाग जैसे सार्वजनिक स्थानों पर बाधा पहुंचाने वाले प्रदर्शन रोकने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चार मृतकों की पहचान आबिदा खातून (45), मंटू शेख (51), गोकुल चंद्र राय (33) और चंदन साहा के रूप में की गई है। इनमें गोकुल चंद्र सीआरपीएफ के जवान बताए जा रहे हैं।
मंगलवार सुबह यह बस धुबड़ी से गोवाहाटी के लिए जा रही थी, तभी रास्ते में यह हादसे का शिकार हो गई।

अमित कुमार बाजपेयी

पत्रकारिता में एक दशक से ज्यादा का अनुभव. ऑनलाइन और ऑफलाइन कारोबार, गैज़ेट वर्ल्ड, डिजिटल टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल, एजुकेशन पर पैनी नज़र रखते हैं. ग्रेटर नोएडा में हुई फार्मूला वन रेसिंग को लगातार दो साल कवर किया. एक्सपो मार्ट की शुरुआत से लेकर वहां होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनियों-संगोष्ठियों की रिपोर्टिंग.

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.