महिला क्रिकेट : भारत के खिलाफ सुने लूस को द. अफ्रीकी टीम की कमान

India Women vs South Africa Women Series: दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की कमान एक बार फिर सुने लुस को सौंपी गई है। वह भारत दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज में अपनी टीम की अगुवाई करेंगी…

 

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका महिला टीम की नियमित कप्तान डेन वान निएर्केक के चोटिल होने के कारण बाहर होने से सुने लूस भारत के खिलाफ होने वाली सीमित ओवर की सीरीज में टीम की कप्तानी संभालेंगी। दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम को भारत के खिलाफ सात मार्च से पांच वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

कराची के गेंदबाजी ने फेंकी ऐसी फुल टॉस गेंद, देखते रह गए बल्लेबाज और विकेटकीपर, देखें वीडियो

दक्षिण अफ्रीका की टीम शनिवार को लखनऊ पहुंच चुकी है। वान निएर्केक के अलावा मसाबाता क्लास भी अंतिम मिनट में चोट के कारण टीम से बाहर हो गईं। दक्षिण अफ्रीका की टीम लखनऊ पहुंचने के साथ ही छह दिनों के निर्धारित क्वारंटीन में है।

सौरव गांगुली के इन 4 फैसलों ने बदल दी थी टीम इंडिया की किस्मत, देखें वीडियो

दक्षिण अफ्रीका टीम :

सुने लूस (कप्तान), अयाबोंगा खाका, शबनम इस्माइल, लाउरा वोलवार्डट, त्रिशा चेट्टी (विकेटकीपर), सिनालो जाफता (विकेटकीपर), तस्मीन ब्रिट्ज (विकेटकीपर), मरिजाने काप, नोंदूमिसो शंगासे, लिजेले ली (विकेटकीपर), अनेके बोश, फाये तुनिक्लीफ (विकेटकीपर), नोनकुलुलेको मलाबा, मिगनोन डू प्रीज (विकेटकीपर), नादिने डी क्र्लेक, लारा गुडआल और तुमी सेखुखुने।

Yuzvendra Chahal की पत्नी Dhanashree Verma का Beach Look हुआ वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.