मुंबई। सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को डीवाई पाटिल स्पोर्टस सेंटर में 'तेंदुलकर मिडलसेक्स ग्लोबल अकेडमी' का उद्घाटन किया। इस मौके पर सचिन ने अपनी लाइफ में दो शख्सों को महत्वपूर्ण बताया।
उन्होंने कहा कि उनकी जिंदगी मेें दो लोगों की जगह बहुत खास है। इनमें पहले तो सचिन के भाई हैं, जिन्हें सचिन ने अपना पहला कोच बताया है। सचिन ने कहा कि वो मेरे पहले कोच रहे हैं। सचिन ने कहा कि अपने भाई के साथ वो क्रिकेट से संबंधित हर बात शेयर करते थे, उनका योगदान अमूल्य है।
सचिन की जिंदगी में जो दूसरा महत्वपूर्ण शख्स है, वो उनके कोच रमाकांत आचरेकर हैं। सचिन ने कहा कि मैं उन्हें बहुत मिस करता हूं, उन्होंने मेरी क्रिकेट लाइफ को कामयाब बनाने में अहम रोल निभाया था।
https://new-img.patrika.com/upload/submission_data/video/2020/01/29/sachintendulkar_1580290520.mp4