SRH vs RCB: Royal Challengers Bangalore ने हैदराबाद को दिया 132 रनों का टारगेट

बेंगलुरु ने हैदराबाद को दिया 132 रनों का टारगेट
डिविलियर्स ने सबसे अधिक 56 रनों की पारी खेली

नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर शुक्रवार को शेख जाएद स्टेडियम में जारी आईपीएल-13 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली बेंगलोर 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 131 रन ही बना पाई। बेंगलोर के लिए अब्राहम डिविलियर्स ने सबसे अधिक 56 रनों की पारी खेली। उन्होंने 43 गेंदों का सामना किया और पांच चौके लगाए। एरॉन फिंच ने भी 32 रनों का योगदान दिया।

 

हैदराबाद के लिए जेसन होल्डर ने तीन विकेट लिए। टी.नटराजन ने दो सफलताएं अर्जित कीं। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम क्वालीफायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी, जिसे मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को खेले गए क्वालीफायर-1 में हराया था। मुम्बई की टीम दिल्ली को हराकर फाइनल में पहुंच चुकी है। मुम्बई की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर रही थी और दिल्ली दूसरी थी। इसी कारण दोनों का सामना क्वालीफायर-1 में हुआ। 8 टीमों की तालिका में सनराइजर्स तीसरे और बेंगलोर चौथे स्थान पर थी।यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है क्योंकि यहां की हार उसे लीग से बाहर कर देगी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.