IND vs ENG: पंत की शानदार विकेट कीपिंग के चलते, इस खिलाड़ी का करियर खत्म होने के कगार पर

Ind vs ENG: ऋषभ पंत के विकेट के पीछे शानदार प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम के सीनियर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को अब मौका मिलना मुश्किल है

<p>Wicketkeeper Rishabh pant</p>
नई दिल्ली। IND vs ENG: पिछले एक बरस से ऋषभ पंत का विकेटों के पीछे प्रदर्शन काफी शानदार रहा है साथ ही ऋषभ पंत अपनी अटैकिंग बल्लेबाजी के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं। ऋषभ पंत की शानदार बल्लेबाजी और अद्भुत विकेटकीपिंग के चलते हैं भारतीय टीम के एक सीनियर विकेटकीपर का कॅरियर खत्म होने के कगार पर आ गया है। ऋषभ पंत के प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम के सीनियर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को पिछले कुछ मैचों से खेलने का मौका नहीं मिल रहा है।
धोनी के संन्यास के बाद मिलने लगे थे मौके
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी अपनी बेहतरीन विकेटकीपर और शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। उनकी शानदार विकेट कीपिंग के चलते कई खिलाड़ियों के करियर उस वक़्त भी खत्म हो गए थे। नए खिलाड़ियों को बतौर विकेटकीपर मौका मिलना मुश्किल हो गया था। लेकिन जब महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की तो रिद्धिमान साहा को बतौर विकेटकीपर भारतीय टीम में मौका मिलने लगा। इससे पहले कि साहा बतौर विकेटकीपर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करते उससे पहले ही एक युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने उनका पत्ता काट दिया और अपनी आकर्षक बल्लेबाजी और शानदार विकेट कीपिंग के चलते भारतीय टीम में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली हैं। रिद्धिमान साहा अभी 36 बरस के हैं इस उम्र में ज्यादातर खिलाड़ी क्रिकेट को अलविदा कह देते हैं। रिद्धिमान साहा को अब केवल ऋषभ पंत के चोटिल होने के चलते ही मौका मिल सकता है। युवा ऋषभ पंत हालांकि शुरुआती मैचों में बल्ले के साथ तो शानदार प्रदर्शन करते थे लेकिन उनकी विकेटकीपिंग की खूब आलोचनाएं होती थी।
Read more :- IND VS SL: भारत के खिलाफ सीरीज जीतने पर श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश

पंत ने ऑस्ट्रेलिया में किया था शानदार प्रदर्शन
इस साल की शुरुआत में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी। वहां पर ऋषभ पंत ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज काफी शानदार प्रदर्शन किया। जिसके चलते भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर जीतने में कामयाब हो पाई। बता दें कि ऋषभ पंत ने आक्रामक तरीके से शानदार बल्लेबाजी की जिसके चलते एक टेस्ट ड्रॉ और दो टेस्ट जीतने में भारतीय टीम कामयाब रही। इसके चलते भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की।
Read more:- Tokyo Olympic 2020 : Toyota की इस नन्ही कार ने जीता सबका दिल
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.