क्रिकेट

Pics : कुक का संन्यास, राहुल और पंत का शतक, एंडरसन का रिकॉर्ड सब कुछ था इस एक मैच में

8 Photos
Published: September 12, 2018 03:18:24 pm
1/8

ये मैच इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक के करियर का आखिरी मैच था। कुक ने मैच के बाद कहा, "यह सबसे शानदार सप्ताह रहा। बीफी (इयान बोथम) से मुझे एक संदेश मिला और उन्होंने कहा कि क्या आपके पास स्क्रिप्ट लेखक हो सकता है? मेरी टीम के साथ साझा की गई यादें। कुछ बहुत अच्छे क्षण।"

2/8

एलिस्टर कुक का कहना है कि रिकॉर्ड तोड़ने वाले तेज गेंदबाज एंडरसन इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी हैं। ऐसी उपलब्धि हासिल करने के लिए उनकी मानसिक और शारीरिक क्षमता का आंकलन मैं नहीं कर सकता।

3/8

एंडरसन नया विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह अब दुनिया में सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन ने मेकग्रेथ के 563 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ा है। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम अब 564 विकेट हो गए हैं।

4/8

लोकेश राहुल (149) और ऋषभ पंत (114) के बीच छठे विकेट के लिए हुई 204 रन की रिकॉर्ड साझेदारी के बावजूद भारत को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

5/8

राहुल ने 224 गेंदों की पारी में 20 चौके और एक छक्के की मदद से 149 रन की शानदार पारी खेली।

6/8

पंत ने 146 गेंदों की पारी में 15 चौके और चार छक्कों की मदद से 114 रन रन बनाए। राहुल और पंत को आदिल राशिद ने आउट किया।

7/8

ओवल मैदान पर भारत को इंग्लैंड के हाथों पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के पांचवें दिन मंगलवार को 118 रन से हार का सामना करना पड़ा।

8/8

इंग्लैंड ने पहला टेस्ट पहला टेस्ट 31 रन से, दूसरा पारी और 159 रन से तथा चौथा टेस्ट 60 रन से जीता था। भारत ने तीसरा टेस्ट 203 रन से अपने नाम किया था।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.