AUS vs IND : 8 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे मैच खेलेगा ये दिग्गज

सीरीज का पहला मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया का एक गेंदबाज आठ साल बाद टीम में वापसी करने जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज पीटल सिडल की वनडे टीम में वापसी हुई है। सिडल को भारत के साथ शनिवार को यहां होने वाले पहले वनडे मैच के लिए अंतिम एकादश में शामिल किया गया है।

नई दिल्ली। टेस्ट सीरीज में इतिहास रचने वाली भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपने उसी फॉर्म को जारी रखने के इरादे से उतरेगी। सीरीज का पहला मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया का एक गेंदबाज आठ साल बाद टीम में वापसी करने जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज पीटल सिडल की वनडे टीम में वापसी हुई है। सिडल को भारत के साथ शनिवार को यहां होने वाले पहले वनडे मैच के लिए अंतिम एकादश में शामिल किया गया है।

आईसीसी की वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, सिडल झे रिचर्डसन, जेसन बेहरनडॉर्फ के साथ मिलकर टीम की तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती देंगे। सिडल शनिवार को जब सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर उतरेंगे तो उनका यह मात्र 18वां वनडे मैच होगा। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच 2010 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने शुक्रवार को टीम की घोषणा की। सिडल के अलावा विकेटकीपर एलेक्स कैरी, रिचर्डसन, बेहरनडॉर्फ और नाथन लायन को बतौर गेंदबाज टीम में शामिल किया है।

कैरी को पारी की शुरुआत करने के लिए भेजा जा सकता है। वहीं, उस्मान ख्वाजा को नंबर तीन पर मौका दिया जा सकता है। शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोयनिस और ग्लैन मैक्सवेल मध्यक्रम के अहम हिस्सा होंगे।

टीम :

ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लैन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल मार्श, एलेक्स कारे (विकेटकीपर), झाए रिचर्डसन, बिलि स्टानलेक, जेहन बेहेरेनडोर्फ, पीटर सिडल, नाथन लॉयन, एडम जाम्पा, एश्टन टर्नर।

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद और मोहम्मद शमी।

 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.