IPL 2020: Sharjah में होगा चेन्नई बनाम राजस्थान का मुकाबला, जानें किस टीम को मिलेगा फायदा

IPL 2020 में मंगलवार को चेन्नई बनाम राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला
Sharjah क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा ये मुकाबला
टूर्नामेंट में एक मैच जीत चुका है चेन्नई, राजस्थान का पहला मुकाबला

<p>शारजाह के मैदान पर चेन्नई बनाम राजस्थान का मुकाबला</p>
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग ( ipl 2020 ) के 13वें सीजन का चौथा मुकाबला मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाना है। इन दोनों के बीच ये मुकाबला शारजाह ( Sharjah ) में होगा। तीन बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी चेन्नई जहां इस मुकाबले में अपनी दूसरी जीत तलाशेगी वहीं राजस्थान रॉयल्स 13वें सीजन में अपनी शुरुआत जीत के साथ करने के लिए मैदान में उतरेगी।
राजस्थान रॉयल्स के लिए एक राहत भरी खबर है कि उनके कप्तान स्टीव स्मिथ पूरी तरह फिट हैं। वहीं सीएसके भी एक मैच जीतकर उत्साह से लबरेज है। ये मुकाबला शारजाह में हो रहा है। इस सीजन में शारजाह में कुल 14 मुकाबले होने हैं, ये मंगवार को होने जा रहा मुकाबला इस सीजन का पहला मैच है।
स्कूलों को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जारी की अहम गाइडलाइन

मैदान के बारे में
शारजाह का जिस मैदान पर मैच होने जा रहा है उसे वर्ष 1982 में बनाया गया था। मैदान काफी छोटा है, यहां दर्शकों के बैठने की क्षमता सिर्फ 16 हजार ही है। इस मैदान पर कई यादगार पारियां खेली गई हैं, खास तौर पर सचिन तेंदुलकर की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तूफानी पारी इसी मैदान पर थी।
शारजाह मैदान में बने कई रिकॉर्ड
– 9 टेस्ट मैच के साथ 241 वनडे मैच खेले जा चुके हैं
– 13 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 9 बार मुकाबले जीते
– दूसरी बल्लबेाजी करने वाली टीम को 4 बार जीती है
– पहले पारी का औसतन स्कोर यहां 149 का रहा है जबकि दूसरी पारी का 131 रनों स्कोर रहा है
– सर्वाधिक स्कोर 215 का है (अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच)
– इस मैदान सबसे कम स्कोर 90 का है जो अफगानिस्तान और नीदरलैंड के बीच था

आईपीएल के दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इस मैदान पर जीतने में ज्यादा सफल रही है। यही वजह है कि जो टीम टॉस जीत लेगी, वो मैच जीतने की तरफ पहला कदम बढ़ा लेगी। हालांकि क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है, लेकिन रिकॉर्ड तो यही बता रहे हैं, कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ज्यादा जीत हासिल की है।
राजनीति में हो गई कंगना रनौत की एंट्री, इस राजनीतिक दल के पोस्टर में हाथ जोड़ नजर आईं अभिनेत्री

तेज गेंदबाजों को मदद
शारजाह के पिच की बात करें तो यहां तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिली है। खासतौर से टी-20 क्रिकेट में यहां पेसर्स का बोलबाला रहा। पिछले रिकॉर्ड तो यही कहता है। 2018 से अब तक यहां करीब 64 फीसदी विकेट तो तेज गेंदबाजों ने ही निकाले हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.