Ind vs Wi: वनडे सीरीज का पूरा ब्योरा, जानिए कब, कहां और किस समय से खेले जाएंगे मुकाबले

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत रविवार से होने जा रही है। जानें इस सीरीज के सभी मुकाबले कब और कहां खेले जाएंगे…

<p>Ind vs Wi: वनडे सीरीज का पूरा ब्योरा, जानिए कब, कहां और किस समय से खेले जाएंगे मुकाबले</p>

नई दिल्ली। भारत के दौरे पर आई वेस्टइंडीज टीम टेस्ट सीरीज खेल चुकी है। फिलहाल मेहमान टीम वनडे सीरीज की तैयारी में जुट गई है। जबकि भारत के कई क्रिकेटर इन दिनों घरेलू टूर्नामेंट में विजय हजारे में अपना जौहर दिखा रहे हैं। जो भारतीय खिलाड़ी विजय हजारे नहीं खेल रहे हैं वो भी अपनी तैयारी में जुट चुके हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वेस्टइंडीज के साथ होने वाले पांच वनडे मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। वनडे टीम में शामिल सभी खिलाड़ी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।

कब से शुरू हो रही है सीरीज-
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 21 अक्टूबर से होगी। एकदिवसीय सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहटी में दोपहर एक बजकर तीस मिनट से शुरू होगा। सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। वनडे सीरीज के सभी मुकाबले दोपहर से डेढ़ बजे से ही शुरू होगा। पहले सीरीज का दूसरा टेस्ट इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाना था। लेकिन मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ और बीसीसीआई के बीच मचे गतिरोध के बाद इस मुकाबले को विशाखापट्टनम में स्थानांतरित कर दिया गाया।

बाकी के मैच यहां खेले जाएंगे-
वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 24 अक्टूबर को पुणे में खेला जाएगा। जबकि चौथा मुकाबला 29 अक्टूबर को मुंबई के ब्रेबोन स्टेडियम में खेला जाएगा। वनडे सीरीज का आखिरी और पांचवां मुकाबला एक नंवबर को को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। सीरीज के आखिरी तीन वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान अभी नहीं किया गया है।

शुरुआती दो वनडे मैचों के लिए भारत की टीम-
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, उमेश यादव

वेस्ट इंडीज की वनडे टीम –
जेसन होल्डर (कप्तान), फैबिअन एलन, सुनील ऐम्ब्रिस, देवेंद्र बिशू, चंद्रपॉल हेमराज, शिमरॉन हेटम्यर, शाई होप्स (विकेटकीपर), ओब्ड मैक्कॉय, ऐश्ले नर्स, कीमो पॉल, कायरन पॉवेल, रोवमैन पॉवेल, केमॉर रोच, मार्लेन सैमुअल्स, ओशान थॉमस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.