क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

Highest run scorer in cricket history: क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन- कौन हैं? यह रही पूरी लिस्ट।
 

<p>Sachin Tendulkar (Highest run scorer in cricket history)</p>

नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जो बरसों तक याद किये जाते हैं। लेकिन कोई भी रिकॉर्ड हमेशा के लिए नही रहता क्योंकि कहा जाता हैं कि रिकार्ड्स तो टूटने के लिए ही बनते हैं। तो आज हम बात कर रहे हैं उन दस बल्लेबाजों की जिन्होंने क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन ( Highest run scorer in cricket history ) बनाए हैं।

1. सचिन रमेश तेंदुलकर

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है क्रिकेट के भगवन कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का। 24 अप्रैल 1973 को पैदा हुए सचिन तेंदुलकर में बल्लेबाजी करने की एक अद्भुत क्षमता हैं। सचिन ने छोटी उम्र में ही क्रिकेट बैट को अपना औजार बना लिया था और एक मजदूर की तरह दिन- रात मेहनत करते थे। सचिन ने अपने क्रिकेट करियर में 48.52 की शानदार औसत से कुल 34,357 रन बनाए हैं। इनमें 100 शतक और 164 अर्धशतक शामिल हैं। बता दें कि सचिन वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी हैं।

यह भी पढ़ें
-

क्या आप जानते हैं क्रिकेट के इतिहास में पहली गुगली कब फेंकी गईं?

2. कुमार संगकारा

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं श्रीलंका के स्टार सलामी बल्लेबाज कुमार संगकारा। संगकारा ने अपने करियर में 46.77 की औसत और 66.56 की स्ट्राइक रेट से कुल 28,016 रन बनाए हैं। इसमें 63 शतक और 153 अर्धशतक शामिल हैं। बता दें कि संगकारा ने श्रीलंका के लिए 16 बरस क्रिकेट खेली है। इन्ही के दम पर श्रीलंका 2011 वर्ल्ड कप में फाइनल तक पहुंची थी।

3. रिकी पोंटिंग

लिस्ट में तीसरा नाम आता हैं ऑस्ट्रिलिया के पूर्व कप्तान और शानदार बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का। रिकी पोंटिंग की कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया टीम ने लगातार वर्ल्ड कप जीते थे। साथ ही कई बरसों तक क्रिकेट की दुनिया पर राज किया था। पोंटिंग ने अपने करियर में कुल 27,483 रन बनाए हैं जिनमे 71 शतक और 146 अर्धशतक लगाए हैं। बता दें कि पोंटिंग क्रिकेट के इतिहास के एकमात्र कप्तान हैं जिनके अंडर में खेले गए मैचों में से 67.91 % मैचों में टीम को जीत हासिल हुई हैं।
Read more :- आर्थिक तंगी से जूझ रहे श्रीलंका के खिलाड़ी, घर की किश्त भरने में भी हो रही परेशानी!

4. महिला जयवर्धने

इस लिस्ट में आने वाले दूसरे श्रीलंकाई बल्लेबाज हैं। जयवर्धने ने अपने क्रिकेटिंग करियर में 39.15 की औसत से 25,957 रन बनाए हैं। इन रनों के लिए उन्होंने 54 शतक और 136 अर्धशतक भी लगाए हैं। बता दें कि अभी जयवर्धने अभी आईपीएल की टीम मुम्बई इंडियंस के मुख्य कोच हैं।
5. जैक कैलिस

साउथ अफ्रीका के शानदार ऑल राउंडर जैक कैलिस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं। कैलिस ने अपने 1995 से 2014 तक के करियर में 49.10 की शानदार औसत से 25,534 रन बनाएं हैं। इनमें 62 शतक और 149 अर्धशतक शामिल हैं।
6. राहुल द्रविड़

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दीवार के नाम से मशहूर द्रविड़ इस लिस्ट में 6वें नंबर पर आते हैं। द्रविड़ ने 1996 से लेकर 2012 तक भारत के लिए क्रिकेट खेला हैं। जिसमे द्रविड़ ने 45.41 की औसत से 24,208 रन बनाए हैं। साथ ही 48 शतक और 146 अर्धशतक भी लगाए हैं।
आधुनिक क्रिकेट की नंबर वन जोड़ी हैं विराट-रोहित : संगकारा
7. विराट कोहली

भारतीये क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान और दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अभी 7वें नबर पर हैं। विराट अब तक 55.65 की जबरदस्त औसत से 22,875 रन बना चुके हैं। इनमें 70 शतक और 115 अर्धशतक शामिल हैं। कमाल की बात यह है कि विराट अभी इस लिस्ट में और ऊपर जाने वाले हैं क्योंकि अभी विराट कई बरस और भारत के लिए क्रिकेट खेलने वाले हैं।
8. ब्रायन लारा

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज ब्रायन लारा ने भी इस लिस्ट में जगह बना रखी है। लारा ने वेस्टइंडीज के लिए 1990 से लेकर 2007 तक क्रिकेट खेला। इसमें 46.28 के औसत से 22,358 रन बनाए हैं। साथ ही 53 शतक और 111 अर्धशतक भी इन रनों में शामिल हैं।
9. सनथ जयसूर्या

श्रीलंका के एक और सलामी बल्लेबाज जयसूर्या इस लिस्ट में हैं। जयसूर्या ने 1989 से लेकर 2011 तक के अपने करियर में 21,032 रन बनाए हैं। जिनमे 42 शतक और 103 अर्धशतक शामिल हैं।
10. शिवनारायण चंद्रपॉल

इस लिस्ट में सबसे आखिर में आते हैं वेस्टइंडीज़ के शानदार बल्लेबाज चंद्रपॉल। अपने अनोखे स्टांस के वजह से आम क्रिकेट प्रेमियों के पसंदीदा बल्लेबाज रहे चंद्रपॉल ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 20,988 रन बनाए हैं। जिनमे 41 शतक और 125 अर्धशतक शामिल हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.