टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने सर्बियाई एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक के साथ सगाई कर ली है। नए साल के मौके पर पांड्या ने अपने कुछ दोस्तों और अपने भाई की मौजूदगी में नताशा को प्रपोज किया। पांड्या ने नताशा को दुबई में प्रपोज किया।
नताशा ने पांड्या के प्रपोजल का जवाब उन्हें वहीं Kiss करके दिया और बाद में नताशा ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया।
https://new-img.patrika.com/upload/submission_data/video/2020/01/02/hardiksocialmedia_1577948039.mp4