हरभजन सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए ठोकी दावेदारी, बोले- सेलेक्टर्स को लगता है कि मैं बूढ़ा हो गया हूं

– हरभजन सिंह ( Harbhajan Singh ) टीम इंडिया ( Team India ) के लिए साल 2016 में एशिया कप ( Asia Cup ) में खेले थे
– पिछले 4 साल से हरभजन सिंह आईपीएल ( IPL ) में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं

<p>टीम इंडिया के लिए 2016 एशिया में आखिरी बार खेले थे हरभजन सिंह</p>

नई दिल्ली। टीम इंडिया ( Team India ) में टर्बनेटर के नाम से मशहूर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh ) लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। भज्जी के साथ कई खिलाड़ी अब क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं लेकिन भज्जी अभी भी टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे हैं और इसके लिए वो मेहनत भी कर रहे हैं। भज्जी का जलवा अभी भी आईपीएल ( IPL ) में देखने को मिलता है। शायद यही वजह है कि हरभजन अभी भी टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद में हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में खेलना चाहते हैं भज्जी

खुद हरभजन सिंह का मानना है कि वो टी20 फॉर्मेट में अभी भी वापसी कर सकते हैं। भज्जी का मानना है कि वो टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए फिट और तैयार हैं। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में हरभजन सिंह ने कहा है, ‘मैं तैयार हूं, मैं आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी कर सकता हूं, जो कि गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल टूर्नामेंट होता है क्योंकि मैदान छोटे होते हैं और इस टूर्नामेंट में दुनिया के टॉप खिलाड़ी खेलते हैं।’

आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं भज्जी

आपको बता दें कि हरभजन साल 2016 एशिया कप ( Asia Cup ) में आखिरी बार टीम इंडिया के लिए खेले थे। हालांकि पिछले 4 साल में भज्जी आईपीएल में बहुत अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। इस दौरान भज्जी ने 2 साल मुंबई इंडियंस और 2 साल चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेले हैं। भज्जी आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में शुमार हैं। उनके खाते में 150 आईपीएल विकेट दर्ज हैं, जबकि उन्होंने महज 7.05 के इकॉनमी रेट से रन खर्चे हैं।

सेलेक्टर्स को लगता है कि मैं बूढ़ा हो गया हूं- भज्जी

आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर ही भज्जी ने कहा, ‘सिलेक्टर्स मेरी ओर नहीं देखते हैं क्योंकि उनको लगता है कि मैं बहुत बूढ़ा हो गया हूं। इसके अलावा मैं कोई डोमेस्टिक क्रिकेट भी नहीं खेलता हूं। पिछले चार-पांच सालों से उन्होंने मेरी ओर देखा नहीं जबकि आईपीएल में मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा है। मैंने विकेट्स लिए हैं और मेरे रिकॉर्ड्स मेरे पक्ष में हैं।’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.