गोलकीपर अमरिंदर ने छोड़ा मुंबई सिटी का साथ

अमरिंदर पांच सीजन तक मुंबई सिटी के साथ रहे थे और उनका करार सोमवार को खत्म हो गया। 27 वर्षीय खिलाड़ी ने सात सितंबर 2016 को क्लब ज्वाइन किया था।

 

मुंबई। गोलकीपर अमरिंदर सिंह (Amrinder Singh) ने इंडियन सुपर लीग (CSL) चैंपियन मुंबई सिटी फुटबॉल क्लब से अपनी राहें जुदा कर ली है। क्लब ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। अमरिंदर पांच सीजन तक मुंबई सिटी के साथ रहे थे और उनका करार सोमवार को खत्म हो गया। 27 वर्षीय खिलाड़ी ने सात सितंबर 2016 को क्लब ज्वाइन किया था। उन्होंने मुंबई के लिए 84 मुकाबले खेले हैं। अमरिंदर ने क्लब के लिए आखिरी मुकाबला 2020-21 का फाइनल मैच खेला था।

यह भी पढ़ें— जब कोच के घर रात को साढ़े तीन बजे माफी मांगने पहुंच गए थे ऋषभ पंत, जानिए पूरा किस्सा

अमरिंदर ने कहा, ‘मैं इस क्लब में एक लडक़े की तरह शामिल हुआ था और अब इसे आदमी के रूप में छोड़ रहा हूं। मैंने मुंबई के लिए खेलने के दौरान अपने जीवन और फुटबॉल के बारे में काफी कुछ सीखा। मुझे इस दौरान सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों, कोचों और स्टाफ के साथ काम करने का मौका मिला।’ उन्होंने कहा, ‘प्रशंसकों के सामने खेलने के दौरान मैंने हर एक मिनट का आनंद लिया। यह क्लब के बैकबॉन है और मैं कभी इनका प्यार और समर्थन नहीं भूल पाऊंगा।’

यह भी पढ़ें— भारत को WTC Final तक पहुंचाने में ऋषभ पंत का सबसे अहम योगदान : सबा करीम

अमरिंदर ने कहा, ‘यह क्लब मेरा परिवार है और परिवार को छोडऩा मुश्किल होता है। लेकिन मैं गर्व से कह सकता हूं कि मैं इस परिवार को चैंपियन के रूप में छोड़ रहा हूं। मुंबई सिटी हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा।’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.