IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रनों से हराया, फाइनल में MI से होगा सामना

Highlights

दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए।
हैदराबाद की टीम ने निर्धारित ओवर में आठ विकेट खोकर 172 रन ही बना पाई।

<p>दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया। </p>
नई दिल्ली। आबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में खेले गए आईपीएल के T20 के क्वालीफायर 2 मैच में दिल्ली ने हैदराबाद को 17 रनों से हरा दिया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए थे। जवाब में 190 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना पाई।
https://twitter.com/hashtag/DelhiCapitals?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
हैदराबाद के लिए केन विलियमसन ने 45 गेंदों में 67 रनों की शानदारी पारी खेली। वहीं प्रियम गर्ग ने 12 गेंदों में 17, मनीष पांडे ने 14 गेंदों में 21 और अब्दुल समद ने 16 गेंदों में 33 रन बनाए। वहीं,दिल्ली की तरफ से कगिसो रबाडा सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवर में 29 रन देकर चार विकेट हासिल किए। वहीं, मार्कस स्टोइनिस ने तीन ओवर में 26 रन बनाए। अक्षर पटेल ने चार ओवर में 33 रन देकर एक खिलाड़ी को आउट किया।
गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 189 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से शिखर धवन ने सबसे अधिक 50 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.