नई दिल्ली। साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गेंद से छेड़छाड़ की घटना में डेविड वार्नर का नाम आने के बाद उनके करियर को बड़ा झटका लगा था। हालांकि साल भर के बाद वे फिर से मैदान पर लौट आए लेकिन इसके लिए उन्हें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।
अब वार्नर इस घटना के ऊपर एक किताब लिखने की योजना बना रहे हैं। डेविड की पत्नी कैंडल वॉर्नर ने एसएएस ऑस्ट्रेलिया को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है ।
उन्होंने बताया कि डेविड की कहानी का पक्ष अभी भी लोगों के लिए अज्ञात है। इसलिए वे इसपर एक किताब लिखकर पूरी दुनिया को इस घटना की सच्चाई बताना चाहते हैं।
कैंडल ने बताया कि इस घटना के बाद वे पूरी तरह से टूट गए थे। उनके पास कोई काम नहीं था। हमारा पूरा परिवार एक बुरे दौर से गुजर रहा था। लेकिन समय बदल चुका है। अब सब ठिक है। यही वजह है डेविड लोगों को अपनी कहानी बताना चाहते हैं।