वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ( Chirs Gayle ) इन दिनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग ( Bangladesh Premier League ) में खेल रहे हैं। ऐसे में गेल ने नया साल ढाका में सेलिब्रेट किया। अपनी लाइफस्टाइल को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले क्रिस गेल एक बार फिर अपनी हरकतों को लेकर चर्चाओं में हैं। दरअसल, ढाका में नए साल का जश्न क्रिस गेल ने एक पब में मनाया, जहां उन्होंने दिल खोलकर डांस किया।
इस दौरान गेल ने बार गर्ल्स के साथ खूब ठुमके लगाए। आपको बता दें कि 40 साल के अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। हालांकि उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप तक खेलने की मंशा जाहिर की है।
https://new-img.patrika.com/upload/submission_data/video/2020/01/09/chrisgayle_1578561182.mp4