कोहली के टी२० रिकॉर्ड पर हैं बाबर आजम की निगाहें, बस कुछ कदम हैं दूर

विराट कोहली के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड है। इसी बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने पर पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम की निगाहें होंगी क्योंकि वे 2000 रन बनाने के बेहद करीब हैं….

नई दिल्ली। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) फिलहाल गजब की फॉर्म में चल रहे हैं। बाबर आजम की निगाहें जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के टी20 में सबसे तेज 2000 रन बनाने के रिकॉर्ड को तोडऩे पर टिकी होंगी। हाल ही में कोहली को पछाडक़र आईसीसी वनडे रैकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बने बाबर को टी20 में 2000 रन पूरे करने के लिए 60 रनों की जरूरत है।

यह भी देखें : IPL 2021 Orange Cap : ऑरेंज कैप की रेस में हैं ये टॉप 5 बल्लेबाज, राणा और सैमसन के बीच कड़ा मुकाबला

कोहली ने 56 पारी में इस उपलब्धि को हासिल की थी, जबकि बाबर ने अब तक 49 पारियों में 1940 रन बनाए हैं और उनकी निगाहें बुधवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ सबसे तेज 2000 रन पूरे करने पर टिकी होंगी।

यह भी देखें :IPL 2021 Purple cap: पर्पल कैप की रेस में अब तक हर्षल पटेल हैं सबसे आगे, जानिए टॉप 5 में कौन-कौन शामिल

बाबर ने गत 14 अप्रैल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में अपने कॅरियर का पहला शतक जड़ा था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज 210 रन बनाए थे और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की सीरीज 3-1 जीती थी।

आइए जानें- IPL 2021 Full Schedule and Fixtures
आइए जानें- IPL 2021- Royal Challengers Bangalore Squad and Players list

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.