एक बकरी ने मौत के बाद 3 घंटे में कोयला कंपनी का कर दिया 2.68 करोड़ का नुकसान, जानिए कैसे

3 हजार रुपए की एक बैकरी ने मौत के बाद एक कोयला कंपनी के 3 घंटे कर दिया 2.68 करोड़ रुपए का नुकसान..!
 

आए दिन ना जाने कितने जानवरों की मौत होती है। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि एक पालतू बकरी के मर से जाने से किसी का 2.68 करोड़ का नुकसान हो सकता है। नहीं ना! तो आइए जानते हैं आज एक ऐसी घटना के बारे में जिससे एक कंपनी का ढाई करोड़ का नुकसान हो गया। बता दें कि ओडिसा में एक बकरी की मौत के बाद जिस तरह से लोगों ने आंदोलन किया, उसकी वजह से एक कंपनी को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।

नहीं देखा होगा इतना खतरनाक मगरमच्छ, 27 सेकंड में ले ली चीता की जान, कमजोर दिल वाले ना देखें वीडियो

दरअसल, ओडिसा में एक सड़क हादसे में एक बकरी की मौत हो जाने से वहां के लोगों ने आंदोलन करना शुरू कर दिया। इसी वजह से एक कोयले का उत्पादन करने वाली कंपनी महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड का काम रुक गया और कंपनी को 2.68 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा।

इस रईसजादे ने एक बर्गर खाने के लिए खर्च कर दिए 2 लाख रुपए, पहुंचने के लिए 725km की दूरी की तय

कंपनी की गाड़ी से बकरी की मौत
हुआ यूं कि कोयला परिवहन के डंपर के नीचे आने से बकरी की मौत हो गई। जिसके बाद लोगों ने लोगों ने तीन घंटे तक कंपनी में काम नहीं चलने दिया और जमकर आंदोलन किया। लोग मांग कर रहे थे कि बकरी के मरने का उन्हें 60 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाए। इसी मांग को लेकर आसपास के लोगों ने कंपनी का काम रोक दिया। काम रुक जाने की वजह से ओडिसा सरकार और एमसीएल को भारी नुकसान उठाना पड़ा।

Unique Wedding: कोरोना पॉजिटिव दुल्हन ने खिड़की से रचाई शादी, 32 फीट रिबन से अंगूठी की एक्सचेंज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.