स्पेन के बार्सिलोना में चल रहे MWC 2018 इवेंट में हुवेई ने अपने MateBook X Pro लैपटॉप को पेश किया है। इस लैपटॉप को मेटल बॉडी डिजाइन और सैंडब्लास्ट फिनिश के साथ लाया गया है। यह 13 इंच के MacBook Pro से भी स्लिम लैपटॉप है। इसमें एक ‘इंटेलीजेंट कूलिंग सिस्टम’ भी मौजूद है, जिसमें एक "शार्क फिन" डिजाइन दिया गया है। इसमें एक फुल-साइज़ बैकलिट स्पील प्रूफ कीबोर्ड भी मौजूद है। हुवेई MateBook X Pro में i5/8GB RAM/256GB वेरियंट की कीमत EUR1499 (लगभग Rs 1,19,257), i7/8GB RAM/512GB के वेरियंट की कीमत EUR1699 (लगभग Rs 1,35,169) और i7/16GB RAM/512GB वेरियंट की कीमत EUR1899 (लगभग Rs 1,50,000) है। यह लैपटॉप कुछ मार्केट्स में Q2 2018 में उपलब्ध कराया जाएगा।
आपका कंप्यूटर या लैपटॉप स्लो है या नहीं, ऐसे करें तुरंत पता
ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक वायरस, चंद सेकेंड में कंप्यूटर को ऐसे करते हैं बर्बाद
Lenovo ने उतारा प्रीमयम लैपटॉप Yoga 920, डिजाइन है खास
Xender को कंप्यूटर से भी कर सकते हैं कनेक्ट, ये है आसान तरीका
Amazon Infocus Carnival शुरू, स्मार्टफोन्स पर हैं शानदार आॅफर और डिस्काउंट