ये हैं 40 हजार रुपये से कम कीमत वाले बेस्ट Laptop

अगर आप 40 हजार रुपये से कम कीमत के अंदर ही कोई बेहतरीन लैपटॉप Laptop खरीदने का विचार कर रहे हैं तो अब आपका इंतजार बिल्कुल खत्म हो गया है।

<p>For the base only 11 centers in the district</p>

एक समय था जब लोग डेस्कटॉप Desktop ज्यादा पसंद किया करते थे, लेकिन आज इस भागदौड़ भरी जिंदगी में कुछ भी एक जगह तक सीमित नहीं रह गया है, इसलिए लोगों को लैपटॉप डेस्कटॉप से ज्यादा पसंद आने लगा है। अगर आप भी लैपटॉप खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो अब आपको इसके लिए चिंता करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको कुछ बेहतरीन लैपटॉप्स के बारे में बता रहे हैं जो आपके बजट में भी शामिल हो जाएंगे।

आज हम आपको 40 हजार रुपये से कम कीमत के कुछ बेहतरीन लैपटॉप्स के बारे में बता रहे हैं, जो दुनिया बेस्ट लैपटॉप हैं।

डेल इंस्पिरॉन 15 5000 (DELL INSPIRON 15 5000)
डेल इंस्पिरॉन 15 5000 में 15 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसमें 4 जीबी रैम और 2 टीबी की एसएसडी स्टोरेज है। इंटेल कोर आई 7 प्रोसेसर सेवंथ जेनरेशन पर रन करने वाले इस लैपटॉप में एएमडी रेडियन आर 7 सीरीज का ग्राफिक्स दिया गया है। विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम काम करने वाले इस लैपटॉप की बैटरी 10 घंटे तक चल सकती है। डेल के इस बेहतरीन लैपटॉप की कीमत सिर्फ 39,590 रुपये है।

एसर एस्पायर ईएस (ACER ASPIRE ES)
एसर एस्पायर ईएस में 11.6 इंच का एचडी डिस्प्ले दी गई है। इस लैपटॉप में आपको डिजाइनिंग और गेमिंग की बेहतरीन सुविधा मिलेगी। 2 जीएचजेड इंटेल सेलरॉन प्रोसेसर पर रन करने वाले इस लैपटॉप में इंटेल एचडी ग्राफिक्स है। इसमें 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस लैपटॉप की स्टोरेज को मेमोरी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं। इसकी कीमत 16,999 रुपये है।

आईबॉल कॉम्पबुक एईआर-3 (IBALL COMPBOOK AER-3)
आईबॉल कॉम्पबुक एईआर-3 में 13.3 इंच का एचडी डिस्प्ले दी गई है। क्वाड कोर इंटेल पेंटियम एन4200 प्रोसेसर पर रन करने वाले इस लैपटॉप में 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इसकी कीमत 29,999 रुपये है।

डेल वोस्ट्रो 3468 (DELL VOSTRO 3468)
डेल वोस्ट्रो 3468 में 14 इंच का एचडी डिस्प्ले है। 4 जीबी रैम और 1 टीबी की स्टोरेज है। इसकी कीमत 34,990 रुपये है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.