चुरू

जोविविनि श्रमिक संघ के सदस्यों ने दिया धरना

रतनगढ़ में जोविविनि श्रमिक संघ के सदस्यों ने शुक्रवार को विद्युत निगमों में हो रहे निजीकरण पर रोक लगाने व केन्द्र सरकार की ओर से संसद में पारित लेबर कोड राज्य में लागू न करने को लेकर धरना दिया और मुख्यमंत्री के नाम सहायक अभियन्ता आरके मीणा को ज्ञापन दिया।

चुरूOct 24, 2020 / 11:09 am

Madhusudan Sharma

जोविविनि श्रमिक संघ के सदस्यों ने दिया धरना

रतनगढ़. रतनगढ़ में जोविविनि श्रमिक संघ के सदस्यों ने शुक्रवार को विद्युत निगमों में हो रहे निजीकरण पर रोक लगाने व केन्द्र सरकार की ओर से संसद में पारित लेबर कोड राज्य में लागू न करने को लेकर धरना दिया और मुख्यमंत्री के नाम सहायक अभियन्ता आरके मीणा को ज्ञापन दिया। संघ के महामंत्री सुरेश पूनिया और उपाध्यक्ष सद्दाम हुसैन की अध्यक्षता में सहायक अभियंता को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया व दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक निजीकरण के विरोध में धरना दिया गया। इस मौके पर सहायक अभियंता आर के मीणा, कनिष्ठ अभियंता उज्जवल मीणा, सहायक राजस्व अधिकारी रविन्द्र मीणा सहित कर्मचारी-सुरेश माली, नियामत खां, किशन प्रजापत, अवस्थी, विनोद कुमार धडऱ्, विनोद ढेंढवाल, राकेश माली, जमील अहमद, साजिद, हंसराज तंवर, हितैषी हारित, मनोज महला, ललित जोशी, संदीप शर्मा, धर्मेद्र भाटी, इकबाल, राजकुमार माली, राजकुमार रेगर, संजय कुमार आनंद, इकबाल, मुकेश रेगर, मेघसिंह, विकास शर्मा, विकास प्रजापत सहित शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
तारानगर. राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ के आह्वान पर जोधपुर विद्युत वितरण निगम के कर्मचारियों ने निजीकरण के विरोध में शुक्रवार को डिस्कॉम के सहायक अभियंता कार्यालय के आगे धरना दिया। कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम सहायक अभियंता शशिकांत कुलडिय़ा को ज्ञापन देकर विद्युत विभाग का निजीकरण नहीं करने की मांग की। संघ के जिलाध्यक्ष अमरसिंह स्वामी, जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार नाई, अध्यक्ष महेंद्र बुडानिया, महामंत्री सुरेश शर्मा, रामानंद पारीक, बृजमोहन ख्यालिया, जयप्रकाश, योगेंद्र शर्मा, मांगीलाल सैनी, कृष्ण मूंड, बजरंग शर्मा, कमलेश मीणा, राजकुमार, हरिसिंह, लालचंद, सतवीर, प्रमोद, मालूराम, नरेंद्र स्वामी, धर्मेंद्रसिंह, नरेंद्रसिंह, राहुल, गीता देवी, पल्लवी, सरोज, ओमवती, विजय आदि कर्मचारी धरना देने वालों में शामिल थे।

Home / Churu / जोविविनि श्रमिक संघ के सदस्यों ने दिया धरना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.