चुरू

अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम के लिए आवंटित भूमि का किया मुआयना

शहर में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम के लिए आवंटित भूमि का उपखंड अधिकारी पंकज गढवाल एवं द्रोणाचार्य अवार्डी वीरेन्द्र पूनिया ने निरीक्षण किया

चुरूOct 24, 2020 / 12:05 pm

Madhusudan Sharma

अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम के लिए आवंटित भूमि का किया मुआयना

सादुलपुर. शहर में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम के लिए आवंटित भूमि का उपखंड अधिकारी पंकज गढवाल एवं द्रोणाचार्य अवार्डी वीरेन्द्र पूनिया ने निरीक्षण किया तथा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों ने मैदान में पत्थरगढ़ी का कार्य प्रारंभ किया। पूनिया ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों एवं खेल संसाधानों के अभाव में वर्षों से खेल सुविधाओं की राह देख रहे क्षेत्र के खिलाडिय़ों का इंतजार अब खत्म होने वाला हैै। विधायक डा.कृष्णा पूनिया खुद अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रही हैं। जिसने खिलाडिय़ों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधायुक्त स्टेडियम निर्माण का एक सपना देखा था तथा स्टेडियम निर्माण को जरुरी समझा। विधायक ने एक करोड़ रुपए विधायक कोटे से खेल स्टेडियम के लिए प्रदान किए हैं। इस अवसर पर तहसीलदार कमलेश महरिया, कोच जसवंत पूनिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतीष पूनिया तथा सैंकड़ों खिलाड़ी उपस्थित थे। कोच ने कहा कि विधायक के प्रयासों से क्षेत्र को बहुत बड़ी उपलब्धि मिली है। जिसका खिलाडिय़ों को लाभ मिलेगा।

Home / Churu / अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम के लिए आवंटित भूमि का किया मुआयना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.