चुरू

बैंक ने जप्त करवाई कर्जदारों और जमानतियों की संपत्ति

स्वास्तिक ग्वार गम इंडस्ट्रीज साहवा पर एसबीआई साहवा का करीब ४ करोड़ रुपए का ऋण था, जो वर्षों पहले एनपीए हो गया और यह वर्तमान में साढ़े ६ करोड़ के करीब हो चला है

चुरूAug 27, 2020 / 09:25 am

Brijesh Singh

बैंक ने जप्त करवाई कर्जदारों और जमानतियों की संपत्ति

साहवा. कस्बे के एसबीआई बैंक ने अपने ऋणी स्वास्तिक ग्वार गम इण्डस्ट्रीज साहवा के बकाया बैंक ऋण की वसूली के लिए इंडस्ट्रीज के ४ मालिकों व ३ गारन्टरों की बैंक के रहन संपत्तियोंं को पुलिस बल तैनात कर अपने कब्जे में ले लिया और ताले लगाने के साथ सील करने की कार्रवाई की। बुधवार सुबह स्थानीय पुलिस थाना के पुलिस बल के साथ कार्रवाई के लिए मौके पर पहुँचे बैंक अधिकारियों, बैंक के अधिकृत किए गए सुरक्षा गार्डों व वसूली कम्पनी के प्रतिनिधियों ने साहवा बाजार सहित अन्य मोहल्लों में स्थित स्वास्तिक ग्वार गम इण्डस्ट्रिीज के मालिकों व गारन्टरों की बैंक के पक्ष में रहन रखी हुई दुकानों व घरों को अपने कब्जे में लेने के लिए कार्रवाई शुरू कर दुकानों में अपना कारोबार कर रहे दुकानदारों को जबरदस्ती दुकानों से बाहर निकाल कर अपने ताले लगा दिये ।

इस दौरान उनसे कहा कि अगर आपको अपना सामान लेना है तो जयपुर बैंक मुख्यालय में सम्पर्क कर लेना। इसके अलावा जो घर रहन थे, उन घरों में रह रहे मालिकों ने तुरन्त घर खाली करने से मना कर घरों से बाहर निकलने से इनकार कर दिया. तब एक बारगी तो महिला पुलिस जाप्ता आदि बुलाकर खाली करवाने के प्रयास किए गए, मगर उसके बाद भी खाली नहीं करते देख पुलिस की अगुवाई में साहवा थानाधिकारी गोविन्दराम, बैंक शाखा प्रबंधक राजेश कुमार व वसूली के लिए जयपुर से आए एसबीआई के सहायक महाप्रबंधक सुनील चावला, जयपुर वसूली प्रभाग के मुख्य प्रबंधक देवीशंकर आदि बैंक अधिकारियों, वसूली कम्पनी के प्रतिनिधियों आदि घरों के मालिकों से समझौते पर सहमत हो गए। इसके बाद घरों को खाली करने के लिए दीपावाली तक का समय बढ़ा दिया गया और शेष संपत्तियां यथा स्थिति में कब्जा कर किराएदारों के समान सहित अपने कब्जे में ले लीं।

गौरतलब है कि स्वास्तिक ग्वार गम इंडस्ट्रीज साहवा पर एसबीआई साहवा का करीब ४ करोड़ रुपए का ऋण था, जो काफी वर्षों पहले एनपीए हो गया और यह वर्तमान में साढ़े ६ करोड़ के करीब हो चला है। इंडस्ट्रिीज घाटे के चलते दीवालिया हो गई और इसी दौरान इंडस्ट्रिीज के एक मालिक महेन्द्रकुमार अग्रवाल व दो गारन्टर विनोदकुमार व सुनीतादेवी की मृत्यु भी हो चुकी है। कार्रवाई के दौरान साहवा के दुकानों पर कब्जा करते समय दर्जनों बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों, कई दर्जन बैंक व वसूली कम्पनी के निजी गार्डों सहित बाजार के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई जिसे रोकने व मास्क आदि के लिए पाबंद करने के लिए पुलिस भी कुछ नहीं कर पाई।

चूरू की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

Home / Churu / बैंक ने जप्त करवाई कर्जदारों और जमानतियों की संपत्ति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.