तीन लाख रूपए व साढे तीन किलो चांदी और बरामद

शहर के पन्नाधाय कॉलोनी इलाके में ऑटोमोबाइल व्यवसायी के घर हुई एक करोड़ से ज्यादा की चोरी के मामले में पुलिस ने अब तक गिरफ्तार आठ आरोपियों से तीन लाख रूपए व साढे तीन किलो चांदी और बरामद की है।

<p>तीन लाख रूपए व साढे तीन किलो चांदी और बरामद</p>
चित्तौडग़ढ़
शहर के पन्नाधाय कॉलोनी इलाके में ऑटोमोबाइल व्यवसायी के घर हुई एक करोड़ से ज्यादा की चोरी के मामले में पुलिस ने अब तक गिरफ्तार आठ आरोपियों से तीन लाख रूपए व साढे तीन किलो चांदी और बरामद की है।
कोतवाल तुलसीराम ने बताया कि २६ जनवरी को ऑटोमोबाइल व्यवसायी अनूप धोका के घर से साढे चौबीस लाख रूपए की नकदी सहित एक करोड़ से ज्यादा के सोने-चांदी के आभूषण चोरी मामले में गिरफ्तार आरोपियों से १३२५ ग्राम सोना, 17 लाख रूपए, एक किलो सोने के आभूषण, व 15 किलो 800 ग्राम चांदी बरामद की गई थी। अनुसंधान के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि चोरी का माल केकड़ी निवासी संजय उर्फ पप्पू सोनी को भी बेचा था। पुलिस ने संजय को भी गिरफ्तार किया। इस मामले में अब तक छह आरोपी व दो सर्राफा व्यवसायियो को गिरफ्तार कर उनके तीन लाख रूपए, ३२५ ग्राम सोना व साढे तीन किलो चांदी और बरामद की गई है। अब तक कुल बीस लाख रूपए नकद, १३२५ ग्राम सोना व १९ किलो ३०० ग्राम चांदी बरामद की जा चुकी है। पुलिस ने सभी आठ आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.