मंदिर की चौपाल में बच्चों को दे रहे शिक्षा

चित्तौडग़ढ़. कोरोना संक्रमण के कारण पिछले छह माह से सरकारी विद्यालय बंद है। ऐसे में जिले के कुछ शिक्षक ऐसे है जो अपने शिक्षा के धर्म को इसके बाद भी बखूबी निभा रहे है और बच्चों को निरंतर अध्ययन करा रहे है। जिले के गंगरार उपखण्ड के बोरदा क्षेत्र के नाथीखेड़ा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने यह उदाहरण पेश किया है।

<p>मंदिर की चौपाल में बच्चों को दे रहे शिक्षा</p>
चित्तौडग़ढ़. कोरोना संक्रमण के कारण पिछले छह माह से सरकारी विद्यालय बंद है। ऐसे में जिले के कुछ शिक्षक ऐसे है जो अपने शिक्षा के धर्म को इसके बाद भी बखूबी निभा रहे है और बच्चों को निरंतर अध्ययन करा रहे है। जिले के गंगरार उपखण्ड के बोरदा क्षेत्र के नाथीखेड़ा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने यह उदाहरण पेश किया है।
तीन जगह अलग-अलग चला रहे कक्षा
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नाथी का खेड़ा के अध्यापकों ने कोरोना काल में गांव के मंदिर के प्रांगण में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का ध्यान रखते हुए बच्चों को अध्ययन कार्य कराया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के अध्ययन अध्यापन पर प्रतिबंध होने से विद्यालय के अध्यापकों ने गांव के चौक में बच्चों को पढ़ाने का कार्य शुरू किया है। गांव में 3 जगहों पर अलग-अलग क्षेत्र में बच्चों को बांटकर सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का ध्यान रखते हुए विगत दो तीन माह से अध्ययन करवाया जा रहा है।
यहां चल रही है कक्षाएं
गांव के बजरंग चौक पर बसंतीलाल पंचौली की ओर से कक्षा 1 से 5 तक गणित एवं भूरा राम कुम्हार द्वारा कक्षा 6 से 8 तक सामाजिक विज्ञान एवं अंग्रेजी एवं चारभुजा मंदिर के पास प्रीति खोईवाल द्वारा कक्षा 6 से 8 तक विज्ञान एवं गणित व प्रीति चास्टा द्वारा कक्षा 1 से 5 तक अंग्रेजी व 6 से 8 तक संस्कृत तथा वैष्णव मोहल्ले में मुबारक खान द्वारा कक्षा 6 से 8 तक हिंदी व कमला भांबी द्वारा कक्षा 1 से 5 तक हिंदी का अध्यापन कार्य करवाया जा रहा है।
बढऩे लगी बच्चों में रूचि
सभी अध्यापकों की ओर से बारी बारी से एक-एक घंटे के लिए अध्यापन कार्य करवाया जा रहा है जिससे बालकों की पढ़ाई के प्रति रुचि बढऩे लगी है। इसके साथ ही राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार सीख साथी एवं समर्थ पुस्तकों का भी अध्यापन करवाया जा रहा है
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.