सड़क पर बैठे, चूल्हे पर पकाई रोटी

चित्तौडग़ढ़. बढ़ती महंगाई एवं बढ़ती पैट्रोल डीजल की कीमतों से हर आदमी आहत है। ऐसे में महंगाई कम करने एवं पेट्रोल डीजल की कीमतों को कम करने की मांग को लेकर शुक्रवार को महिला कांग्रेस की ओर से सुभाष चौक में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कांग्रेस की महिलाओं ने सड़क पर ही बैठकर चूल्हें पर रोटी सब्जी बनाई और गैस सिलेंडर रखकर प्रदर्शन किया।

<p>सड़क पर बैठे, चूल्हे पर पकाई रोटी</p>
चित्तौडग़ढ़. बढ़ती महंगाई एवं बढ़ती पैट्रोल डीजल की कीमतों से हर आदमी आहत है। ऐसे में महंगाई कम करने एवं पेट्रोल डीजल की कीमतों को कम करने की मांग को लेकर शुक्रवार को महिला कांग्रेस की ओर से सुभाष चौक में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कांग्रेस की महिलाओं ने सड़क पर ही बैठकर चूल्हें पर रोटी सब्जी बनाई और गैस सिलेंडर रखकर प्रदर्शन किया।
चित्तौडग़ढ़ में महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीतू कंवर भाटी के नेतृत्व में महिलाएं विरोध प्रदर्शन के लिए सुभाष चौक पर पहुंची।
विरोध प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने भाटी के नेतृत्व में चूल्हा जला कर विरोध किया और सिलेंडर को माला पहना कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान महिलाओं ने मोदी सरकार महंगाई कम करो जैसे नारे लगा अपना विरोध जताया। इस दौरान भाटी ने कहा कि बार-बार रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढऩे से आज साधारण परिवार का बजट पर असर पड़ रहा है लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढऩे से महंगाई बहुत बढ़ गई है।
इस दौरान जिला महामंत्री वंदना शर्मा, रावतभाटा नगर अध्यक्ष ज्योति पारेता, संतोष धाकड़ , कपासन नगर अध्यक्ष सुमन कुमावत, स्वदेश कँवर रामकन्या, पार्षद इंद्रा शरगरा, पार्षद नीलम सिंह, पार्षद पुष्पा राठौड़, लता सेन, पुष्पा प्रजापत, सुनीता मीणा, अनुसूचित जाति नगर अध्यक्ष सुशीला मेहर, पार्षद रत्ना रेगर, रुपाली पाटिल, शमा खान, शबनम शेख, सीता जीनगर आदि उपस्थित थी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.