महिला अत्याचार पर पुलिस के ‘आवाज अभियान का आगाज

जिला पुलिस ने महिला अत्याचार व बलात्कार के प्रकरणों में जागरूकता लाने के लिए विशेष अभियान ‘आवाज का आगाज किया है।

<p>महिला अत्याचार पर पुलिस के &#8216;आवाज अभियान का आगाज</p>
चित्तौडग़ढ़
जिला पुलिस ने महिला अत्याचार व बलात्कार के प्रकरणों में जागरूकता लाने के लिए विशेष अभियान ‘आवाज का आगाज किया है।
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, अपने अधिकारों एवं कानून के प्रति सजग करने, लैंगिक समानता उत्पन्न करने, महिला अपराधों में कमी लाने तथा युवाओं व बालकों में महिला सुरक्षा व सम्मान का भाव जागृत करने के उद्देश्य से राजस्थान पुलिस की ओर से प्रदेश भर में विशेष अभियान ‘आवाज शुरू किया गया है। अभियान के तहत 12 नवंबर तक महिला अत्याचार व बलात्कार की घटनाओं को रोकने के साथ महिलाओं में सुरक्षा संबंधी कानूनी जागरूकता व युवाओं को नारी सम्मान का महत्व समझाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। भार्गव ने आमजन से भी अपील की है कि इस तरह की जागरूकता लाने संबंधी पोस्टर, बैनर, स्लोगन, वीडियो, फुटेज, पंपलेट्स आदि सुझाव सहित आगामी दो दिन में पुलिस नियंत्रण कक्ष के वाट्सएप नंबर 7300453344 पर या पुलिस अधीक्षक कार्यालय की मेल आईडी पर भिजवा सकते हैं। उन्होंने पुलिस के इस अभियान में आमजन से सहयोग मांगा है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.