एनसीबी ने पकड़ी 720 ग्राम स्मैक, तीन आरोपी गिरफ्तार

नारकोटिक्टस कन्ट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) जोधपुर ने जिले के गंगरार कस्बे में स्टेशन के पास तीन जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 720 ग्राम स्मैक जब्त की है। यह मादक पदार्थ प्रतापगढ़ से गंगरार लाया जा रहा था।

<p>एनसीबी ने पकड़ी 720 ग्राम स्मैक, तीन आरोपी गिरफ्तार</p>
चित्तौडग़ढ़
ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक उगमदान चारण के अनुसार मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के लिए चल रही कार्रवाई के बीच गंगरार में स्मैक की सप्लाई होने की सूचना मिली। ब्यूरो की टीम ने गंगरार में संदिग्धों की तलाश शुरू की। इस बीच गंगरार में स्टेशन के पास संदेह के आधार पर तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर इनके पास स्मैक पाई गई, जिसका तोल करवाने पर 720 ग्राम हुआ। टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर स्मैक जब्त कर ली। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। टीम की ओर से की गई पूछताछ में आरोपियों ने खुद को प्रतापगढ़ में छनलावड़ा निवासी गोविंदराम (३७) पुत्र राधाकिशन कुमावत, प्रतापगढ़ में कनौड़ा निवासी खान शेद खान (३५) पुत्र शेर जमन खान व गंगरार में जीवा नायकों का खेड़ा निवासी राहुल (२५) पुत्र जगदीश बंजारा होना बताया। एनसीबी का कहना है कि आरोपियों में गोविंदराम स्मैक लेकर आने वाला कूरियर है। खान शेद खान मुख्य सप्लायर और राहुल बंजारा स्मैक मंगवाने वाला है। यह स्मैक प्रतापगढ़ से लाकर गंगरार में सप्लाई की जानी थी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.