थ्रेसर की चपेट में आने से किसान की मौत

शंभूपुरा थानान्तर्गत अरनिया पंथ गांव में गुरूवार सायं मक्का निकालते समय थ्रेसर की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई।

<p>थ्रेसर की चपेट में आने से किसान की मौत</p>
चित्तौडग़ढ़
जानकारी के अनुसार अरनिया पंथ निवासी हीरालाल (42) पुत्र सीताराम जाट अपने खेत पर थे्रसर में मक्का निकाल रहा था। अचानक उसका हाथ थ्रेसर की चपेट में आ गया, लेकिन वह संभल नहीं पाया। थ्रेसर ने उसे अन्दर खींच लिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलने पर अरनियां पंथ गांव के लोग व किसान के परिजन खेत की तरफ दौड़े, लेकिन तब तक किसान का पूरा शरीर थ्रेसर की चपेट में आकर उसकी मौत हो चुकी थी। ऐसा मंजर देखकर मृतक किसान के परिजन विलाप करने लगे, जिन्हें ग्रामीणों ने संभाला। सूचना मिलने पर शंभूपुरा थाना पुलिस व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों कि मदद से काफी मशक्कत के बाद थ्रेसर में फंसे शव को बाहर निकलवा कर सांवलिया जी अस्पताल पहुंचा, जहां पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। गौरतलब है कि हर साल फसल कटने के दौरान थ्रेसर की चपेट में आकर मौत और जख्मी होने की घटनाएं होती है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.