डीएसटी प्रभारी मीणा सहित कई पुलिसकर्मियों को नकद पुरस्कार

एटीएम डकैती की योजना बनाते आठ बदमाशों को गिरफ्तार करने सहित कई वारदातों का खुलासा करने पर जिला विशेष टीम के प्रभारी शिवलाल मीणा सहित कई पुलिसकर्मियों को महानिरीक्षक उदयपुर रेंज विनिता ठाकुर ने नकद पुरस्कार व प्रशस्ति-पत्र से नावाजा है।

<p>डीएसटी प्रभारी मीणा सहित कई पुलिसकर्मियों को नकद पुरस्कार</p>
चित्तौडग़ढ़
आईजी ने अपने आदेश में कहा कि जिला विशेष टीम ने एक जनवरी से 31 मई 2020 तक मादक पदार्थ, शराब माफियाओं, अवैध हथियार, खनन माफिया, नकली पदार्थ, फर्जी चिकित्सकों, गोवंश तस्करों सहित विभिन्न अधिनियमों के तहत आपराधिक तत्वों के खिलाफ महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। जिला विशेष टीम ने पांच माह में 72 प्रकरण दर्ज कर 227 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके लिए डीएसटी प्रभारी शिवलाल मीणा, सहायक उप निरीक्षक रईस मोहम्मद, सिपाही ओमप्रकाश, मनोज, राजेश, ईश्वर, गंगाविशन, मिठूलाल, विजय, लक्ष्मण, रतन, रामवतार, मुनेन्द्र व सुनील को 101-101 रूपए का नगर पुरस्कार व प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए।
चंदेरिया थाना क्षेत्र में डकैती की योजना बनाते आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से औजार, पिस्टल, देशी कट्टा, कारतूस, तलवार बरामद करने पर डीएसटी प्रभारी मीणा, चंदेरिया थाना प्रभारी अनिल जोशी, सहायक उप निरीक्षक गोवर्धनलाल, हेड कांस्टेबल हिम्मत सिंह व सिपाही रामवतार को 501-501 रूपए का नकद पुरस्कार व प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।
भण्डारिया गांव के पास दबिश देकर 620 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ, चोरी की छह मोटरसाइकिल जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार करने पर डीएसटी प्रभारी मीणा, कोतवाल तुलसीराम प्रजापत, सहायक उप निरीक्षक विमल कुमार, हेड कांस्टेबल मंजीत सिंह व सिपाही रामवतार को 501-501 रूपए का नकद पुरस्कार व प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया है।
बलात्कार के एक मामले में ईनामी आरोपी को गिरफ्तार करने पर डीएसटी प्रभारी मीणा, हेड कांस्टेबल पवन कुमार, सिपाही रामवतार, मुनेन्द्र, मनोज कुमार तथा सुनील कुमार को एक-एक हजार रूपए के नकद पुरस्कार व प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया है।
बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह में छह हजार टन अवैध बजरी जब्त करने पर डीएसटी प्रभारी मीणा, गंगरार थाना प्रभारी शिवलाल गुर्जर, पारसोली थाना प्रभारी संजय गुर्जर, सहायक उप निरीक्षक रईस मोहम्मद, हेड कांस्टेबल पवन, ललित कुमार, प्रहलाद, धर्मेन्द्र कुमार, गंगाविशन, मुनेन्द्र, ओमप्रकाश, मीठूलाल, मनोज, ईश्वर, लक्ष्मण, सुनील, विजय, भागीरथ व मीमाराम को 51-51 रूपए के नकद पुरस्कार व प्रशस्ति-पत्र से नवाजा गया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.