कार बनी कचूमर,फिर भी बच गई सबकी जान

बेगूं क्षेत्र में मेनाल टोलनाके पर शुक्रवार को एक कार को पीछे से एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी। कार के आगे भी एक ट्रेलर खड़ा था। दो ट्रेलर के बीच फंस कार का कचूमर ही निकल गया। हालांकि किस्मत से आगे बैठे कार चालक एवं सहयात्री आरोली निवासी निर्मलकुमार गुर्जर एव केसरपूरा निवासी नारू लाल ओड को मामूली चोट आई। जिन्हें उपचार के लिए मांडलगढ़ चिकित्सालय भेज गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

<p>कार बनी कचूमर,फिर भी बच गई सबकी जान</p>
चित्तौडग़ढ़/बेगूं. जिले के बेगूं क्षेत्र में मेनाल टोलनाके पर शुक्रवार को एक कार को पीछे से एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी। कार के आगे भी एक ट्रेलर खड़ा था। दो ट्रेलर के बीच फंस कार का कचूमर ही निकल गया। हालांकि किस्मत से आगे बैठे कार चालक एवं सहयात्री आरोली निवासी निर्मलकुमार गुर्जर एव केसरपूरा निवासी नारू लाल ओड को मामूली चोट आई। जिन्हें उपचार के लिए मांडलगढ़ चिकित्सालय भेज गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सुबह 10 बजे मेनाल के समीप टोल नाके पर एक ट्रेलर टोल की पर्ची कटाने के लिए खड़ा हुआ था। इसी दौरान एक कार ट्रेलर के पीछे आकर खड़ी हो गई। कार के पीछे आए एक अन्य ट्रेलर के ब्रेक नहीं लगे और उसने पीछे से टक्कर मार दी। इससे कार आगे खड़े ट्रेलर से जा भिड़ी । दोनों ट्रेलर के बीच कार बुरी तरह फंस गई। कार का पिछला हिस्सा पिचक कर चकनाचूर हो गया। कार में पिछली सीट पर कोई भी व्यक्ति बैठ हुआ नही था। मौके पर खड़े लोगो ने टे्रलर को आगे पीछे कर कार को निकाला। कार को तोड़कर चालक एवं सहयात्री को बाहर निकाला गया। टोल पर नियुक्त हाईवे एंबुलेंस के चालक लोकेश शर्मा ने बताया कि कार से दोनों को निकालकर एंबुलेंस से उपचार के लिए मांडलगढ़ चिकित्सालय पहुंचाय। पुलिस ने बताया कि टक्कर लगाने वाले ट्रेलर को डिटेन कर टोल पर खड़ा कर दिया गया। पुलिस में फिलहाल कोई मामला दर्ज नही हुआ।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.