सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने का आरोपी गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने का एक मामला मंगलवार को कोतवाली में दर्ज हुआ। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

<p>सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने का आरोपी गिरफ्तार</p>
चित्तौडग़ढ़
गांधी नगर निवासी अजहर पुत्र अब्दुल वाहिद ने कोतवाली में दी रिपोर्ट में बताया कि सरकार ने सोशल मीडिया पर झूठे, गलत और दुष्प्रचार करने वाले आपत्तिजनक संदेश डालनें वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दे रखे हैं। प्रार्थी मंगलवार को सोशल मीडिया पर आए संदेश देख रहा था, तभी उसकी नजर ऋषभ मूंदड़ा नामक युवक की आइडी से डाले गए संदेशों पर पड़ी। मूंदड़ा ने २७ मार्च से लेकर २ अप्रेल २०२० तक सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक संदेश डाले हैं। जो भावनाओं को आहत करने वाले हैं। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। अनुसंधान अधिकारी सहायक उप निरीक्षक रतनसिंह ने आरोपी बाहेतियों की गली निवासी ऋषभ मूंदड़ा (२४) पुत्र महावीर माहेश्वरी को गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर डाले जा रहे संदेशों पर एसओजी भी नजर रखे हुए हैं, जो आपत्तिजनक संदेश पाए जाने पर संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक को सूचित करती है और फिर ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाती है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.