हक छीनने पर महिला स्वयं सहायता समूह ने जताया विरोध

मैनावाडी की महिला स्वयं सहायता समूह ने वन धन विकास केन्द्र भंडार गृह को सोनापीपरी में बनाने का विरोध करते हुए जांच की मांग की है। भंडार गृह का निर्माण मैनावाडी में मंजूर हुआ था। समूह की सदस्यों ने बताया कि वन -धन योजना के तहत भंडार गृह का पश्चिम वन मंडल परासिया द्वारा सोनापीपरी ग्राम में निर्माण कराया है। उपरोक्त भंडार गृह का निर्माण मैनावाडी में होना था लेकिन अधिकारियों ने मनमर्जी से भंडार गृह ग्राम सोनापीपरी में बना दिया है। लेकिन बोर्ड पर नाम मैनावाडी लिख रखा है।

<p>Women&#8217;s self-help group protested on snatching the rights</p>
छिन्दवाड़ा/ परासिया. मैनावाडी की महिला स्वयं सहायता समूह ने वन धन विकास केन्द्र भंडार गृह को सोनापीपरी में बनाने का विरोध करते हुए जांच की मांग की है। भंडार गृह का निर्माण मैनावाडी में मंजूर हुआ था। समूह की सदस्यों ने बताया कि वन -धन योजना के तहत भंडार गृह का पश्चिम वन मंडल परासिया द्वारा सोनापीपरी ग्राम में निर्माण कराया है। उपरोक्त भंडार गृह का निर्माण मैनावाडी में होना था लेकिन अधिकारियों ने मनमर्जी से भंडार गृह ग्राम सोनापीपरी में बना दिया है। लेकिन बोर्ड पर नाम मैनावाडी लिख रखा है। महिलाओं का कहना है कि हमें खरीदी गई फ सलों को रखने मे असुविधा का सामना करना पडेगा। निर्माण कार्य की जांच कर कार्यवाही होनी चाहिए। इधर अमृत महोत्सव के तहत खिरसाडोह में तहसील विधिक सेवा समिति ने शिविर आयोजित किया। ग्रामीणों को विधिक सेवा, मध्यस्थता, बाल श्रम, नागरिकों के मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में बताकर जागरूक किया। विधिक सहायता की योजनाओं के बारे में बताया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.