छिंदवाड़ा

Weather: छाए रहेंगे घने बादल, होगी हल्की से मध्यम बारिश

मौसम विभाग द्वारा 4 से 8 अगस्त तक मौसम का पूर्वानुमान जारी किया गया है।

छिंदवाड़ाAug 04, 2021 / 12:37 pm

ashish mishra

छिंदवाड़ा. सावन माह में आगामी दिनों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग द्वारा 4 से 8 अगस्त तक मौसम का पूर्वानुमान जारी किया गया है। जिसके अनुसार इस दौरान अधिकांश क्षेत्रों में घने बादल रहने एवं हल्की से मध्यम बारिस होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 27-28 डिग्री. सेन्टीग्रेट एवं न्यूनतम तापमान 21-22 डिग्री सेन्टीग्रेट के मध्य रहने की संभावना है। अधिकतम सापेक्षित आद्र्रता 90 से 95 प्रतिशत एवं न्यूनतम सापेक्षित आद्र्रता 65 से 76 प्रतिशत रहने की संभावना है। आने वाले दिनों में हवा पश्चिम दिशा में बहने एवं 16-19 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है। कृषि अनुसंधान केन्द्र ने मौसम को देखते हुए फसल अनुसार किसानों को सलाह दी है। वर्तमान एवं आगामी दिनों में वर्षा की स्थिति को देखते हुए दलहनी, तिलहनी एवं सब्जिओं वाली फसल में उचित जल निकासी की व्यवस्था करने, जिन स्थानों पर अंकुरण कम हुआ है उन स्थानों पर फसल की आकस्मिक कार्ययोजनान्तर्गत कम समय में पकने वाली फसल जैसे-उर्द, मुंग, बरबटी, ग्वारफली, सेमी, कोदो, कुटकी, रामतिल आदि फसलों की बुबाई करने की सलाह दी गई है। वहीं वर्षा आधारित एक फसली खेती में अरहर व अरण्डी की फसल ली जा सकती है।

पिछले वर्ष की अपेक्षा 17 मिमी अधिक बारिश
जिले में 1 जून से अभी तक 531.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 514.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में 3 अगस्त को सुबह 8 बजे समाप्त 24 घंटों के दौरान 1.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। 24 घंटों के दौरान तहसील छिंदवाड़ा. में 0.8, बिछुआ में 1.4, परासिया में 2.2, जुन्नारदेव में 8.6 और उमरेठ में 7.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले में एक जून से अभी तक तहसील छिंदवाड़ा में 432.4, मोहखेड़ में 522.7, तामिया में 701, अमरवाड़ा में 504.6, चौरई में 552.7, हर्रई में 423.5, सौंसर में 556.9, पांढुर्णा में 430.8, बिछुआ में 584.2, परासिया में 476.9, जुन्नारदेव में 606.4, चांद में 499.2 और उमरेठ में 618.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.