कच्ची शराब पर नहीं लग रहा अंकुश

ग्रामीण इलाकों में कच्ची शराब की बिक्री जारी है। ग्राम सिंगोड़ी बस्ती के बाहर वेयर हाउस के पास राजकुमार को कच्ची शराब बेचते समय प्रधान आरक्षक सिंगोली ने पकड़ लिया।

<p>illicit liquor</p>
छिन्दवाड़ा/ अमरवाड़ा. ग्रामीण इलाकों में कच्ची शराब की बिक्री जारी है। ग्राम सिंगोड़ी बस्ती के बाहर वेयर हाउस के पास राजकुमार को कच्ची शराब बेचते समय प्रधान आरक्षक सिंगोली ने पकड़ लिया। आबकारी अधिनियम में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से नियमित गश्त की मांग की है,जिससे शराब की अवैध बिक्री,जुआ व अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लग सके।
इसी तरह सिंगोड़ी चौकी प्रभारी अभिषेक प्यासी ने बस्ती में साहू की दुकान के पीछे जुआ खेलने की सूचना पर दबिश दी। यहां राकेश कुमार सहित चार लोगों को जुआ खेलते पकड़ा लिया। इनके पास से 550 रुपए नगद एवं ताश के पत्ते जब्त किए ।आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट में मामला दर्ज किया है। किसान घायल: अमरवाड़ा. अज्ञात बाइक चालक की टक्कर से डोल निवासी कृषक दयाराम यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे स्वास्थ्य केंद्र लाया गया वही अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.