तीन हजार से अधिक मजदूरों की घर वापसी

बस, ट्रेन और अन्य साधनों से लगातार आ रहे प्रवासी मजदूर

छिंदवाड़ा/ प्रवासी मजदूर लगातार आ रहे हैं। जिले में 27 अप्रैल से 25 मई तक 17 राज्यों से जिले के तीन हजार 339 प्रवासी मजदूर जिले में वापस आ चुके है। इसमें एक हजार 809 बस, एक हजार 152 ट्रेन और 378 अन्य साधनों से आए प्रवासी मजदूरों की संख्या शामिल है। श्रमिक ट्रांजिट सेंटर के नोडल अधिकारी आरएस उइके ने बताया कि तेलंगाना राज्य से 697, महाराष्ट्र से एक हजार 561, राजस्थान से 27, गुजरात से 516, आंध्रप्रदेश से 112, केरल से 81, छत्तीसगढ़ से 48, तमिलनाडु से 68, हरियाणा से 27, बिहार से 6, पंजाब से 10, कर्नाटक से 151, उत्तरप्रदेश से 9, जम्मू और कश्मीर से 12, ओडिशा से छह, दिल्ली से सात एवं पांडिचेरी से एक प्रवासी श्रमिक लौटकर छिंदवाड़ा आ चुके हैं। इसी तरह अन्य स्थानों से जिला व जनपद पंचायत मुख्यालय में आए आठ हजार 506 श्रमिकों को उनके घर भेजा जा चुका है। जिन श्रमिकों को उनके घर भेजा गया है उसमें जिला मुख्यालय पर आए 6 हजार 868 और सीधे जनपद पंचायत मुख्यालय में आए एक हजार 638 श्रमिक शामिल हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.