Campaign: बेटियों ने पौधरोपण से अभियान का किया आगाज, करेंगी जागरूक

कार्यक्रम में सामाजिक संस्था वी स्टैंड फॉर ऑल के सदस्य मौजूद रहे।

<p>Campaign: बेटियों ने पौधरोपण से अभियान का किया आगाज, करेंगी जागरूक</p>
छिंदवाड़ा. धीरे-धीरे खत्म होता जंगल और बसता जा रहा कंक्रीट का शहर। यही वजह है कि हम प्रकृति से दूर होते जा रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर ने ऑक्सीजन के महत्व को बता दिया है। हमें प्रकृति से फिर से जुडऩे का मौका दिया है। ऐसे में अतिआवश्यक है कि हम पर्यावरण को बढ़ावा दें। न केवल अधिक से अधिक पेड़ लगाएं बल्कि उनका संरक्षण भी करें। यही वर्तमान एवं भविष्य की जरूरत है। पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य के साथ बुधवार को ‘पत्रिका’ द्वारा हरित प्रदेश अभियान के अंतर्गत इनर ग्राउंड सहित अन्य जगहों पर पौधरोपण का आयोजन किया गया। बेटियों ने अभियान का आगाज करते हुए पौधे रोपे और उनके संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम में सामाजिक संस्था वी स्टैंड फॉर ऑल के सदस्य मौजूद रहे। उन्होंने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि हम घर के आसपास भी पौधरोपण करेंगे और लोगों को भी जागरूक करेंगे। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष फैसल अफरोज कुरैशी, अश्विनी गजभिए, अंकिता भलावी, साक्षी यादव, विनिता यादव, वैशाली, रितिका विश्वकर्मा, रुपाली खंडागड़े, दिपाली खंडागड़े, महक जैन, दिव्या भादे, रोशनी, शिवानी यादव, खुशबू नायक, खुशी जैन, गायत्री गोनेकर, साक्षी वर्मा, पूजा मिनोटे, मुस्कान भारती, खुशी भारती, रुची तेकाम, आस्था सराठी, आरती बघेल, कंचन चापरे, शालिनी कुमरे, चित्रलेखा माकोड़े, पूजा डोले, प्रतिभा यादव, प्राची लालवानी मौजूद रही।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.