छिंदवाड़ा

पीछा कर पकड़ा गोवंश से भरा ट्रक

पुलिस ने सोमवार रात 1.30 बजे सेवा भारती , विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के सहयोग से रामकोना में गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा । छिंदवाड़ा से नागपुर की ओर तेज गति से जा रहे ट्रक ने सडक़ पर बैठी 5 गौवंश को भी टक्कर मार दी।

छिंदवाड़ाAug 04, 2021 / 12:26 pm

Rahul sharma

cattle

छिन्दवाड़ा/सौंसर . पुलिस ने सोमवार रात 1.30 बजे सेवा भारती , विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के सहयोग से रामकोना में गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा । छिंदवाड़ा से नागपुर की ओर तेज गति से जा रहे ट्रक ने सडक़ पर बैठी 5 गौवंश को भी टक्कर मार दी। सडक़ पर रखे ड्रमों को टक्कर मारते हुए तेज गति से बढऩे लगा । इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता को चोट आई । लेकिन इन लोगों ने ट्रक का पीछा किया। आखिर ड्राइवर ट्रक छोडक़र भाग गया। स्थानीय पुलिस प्रशासन की सहायता से विहिप ,बजरंगदल की कार्यकर्ताओं ने ट्रक को रामाकोना में पकड़ा। गायों को सौंसर नगर की गोशाला में लाया गया। बजरंग दल के जिला संयोजक सुभाष गडेकर ने बताया कि इस ट्रक में 48 गाय -बैल क्रूरता पूर्वक भरे गए थे जिसमे से 1 गोवंश मृत पाया गया । ट्रक को पकडऩे में रामाकोना एवम सौंसर बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने सौंसर पुलिस प्रशासन की सहायता की । उल्लेखनीय है कि नरसिंहपुर से पीछा कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ता रात 12 बजे से ही खड़े रहे और आखिरकार सुबह 5 बजे गहरानाला रामाकोना के पास ट्रक को पकड लिया गया।

Home / Chhindwara / पीछा कर पकड़ा गोवंश से भरा ट्रक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.