खजुराहो से मुंबई के लिए एक नई ट्रेन चलाए जाने पर हुआ मंथन, ये भी मिल सकती हैं सुविधाएं

सांसद के प्रस्ताव पर खजुराहो रेलवे स्टेशन की सुविधाएं बढ़ाने की पहल

<p>Railway Allahabad zone meeting from Jhansi Khajuraho Mumbai train</p>

खजुराहो। उ.म. रेलवे इलाहाबाद जाोन की बैठक झांसी में संपन्न हुई। इस बैठक में खजुराहो सांसद नागेंद्र सिंह की ओर से उनके प्रतिनिधि अलौकिक खरे ने हिस्सा लेकर सांसद के सुझावों को रखा। बैठक में उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद जोन के जीएम रतनलाल, झांसी मंडल के डीआरएम एके मिश्रा ने प्रोजेक्टर प्रेजेंटेशन में जोन की आय में हुई वृद्धि के साथ साथ स्टेशनों पर नई सुविधाएं, मोबाइल ऐप के द्वारा अनारक्षित टिकट बनाने की सुविधा, सांसदों द्वारा पूर्व में दिए गए सुझावों का क्रियांवन आदि बिंदुओं पर प्रकाश डाला। बैठक की अध्यक्षता जालौन सांसद भानु प्रताप सिंह ने की।
आलोकिक खरे ने बताया कि सांसद नागेंद्र सिंह के सुझावों में प्रमुख रूप से खजुराहो रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं के संबंधित दिव्यांगों के लिए एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक जाने के लिए फ्लैट एक्सीलेटर की सुविधा, टिकट खिड़की को मुख्य प्रवेश द्वार से हटाकर किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने व एक से अधिक टिकट काउंटर बढ़ाने का सुझाव दिया। साथ ही स्टेशन परिसर पर एटीएम व पीएनआर इंक्वायरी मशीन स्थापित करने, स्टेशन बिल्डिंग के बाहर परिसर में एक और प्रतीक्षालय सेड, सुलभ कॉम्प्लेक्स का निर्माण एवं कबर्ड पार्किंग एवं वाटर सप्लाई के लिए सुझाव प्रस्ताव दिए। बैठक में खजुराहो से इंदौर के लिए ट्रेन संचालन पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही खजुराहो से मुंबई के लिए एक नई ट्रेन चलाए जाने पर भी विशेष चर्चा से समस्त अधिकारियों को अवगत कराया। जिसमें बताया गया कि खजुराहो एक विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है। यहां से रेलवे सुविधाओं की तस्वीर विदेशों तक जाती है। इसलिए इस बात को ध्यान में रखते हुए खजुराहो स्टेशन पर अधिक से अधिक व आधुनिक सुविधाएं दी जाएं एवं खजुराहो को देश के विभिन्न शहरों से जोडऩे के लिए ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाए। बैठक के अंत में सभी सांसदों एवं सांसद प्रतिनिधियों का आभार जीएम के द्वारा किया गया एवं आश्वस्त किया गया कि उनके समस्त सुझावों को गंभीरता से लेते हुए उन पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सांसद विसंभर प्रसाद निसाद, पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, भैरों प्रसाद मिश्र, भागीरथ प्रसाद, चंद्रपाल सिंह शामिल हुए। जबकि सांसद अनूप मिश्रा, उमा भारती, प्रभात झा के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में सांसद प्रतिनिधि अलौकिक खरे की सक्रियता के लिए डीआरएम झांसी एके मिश्रा ने स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए सम्मानित किया।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.