छतरपुर

249 संक्रमित मिले, स्वस्थ होने पर 109 हुए डिस्चार्ज

जिले में कोविड के एक्टिव केस अब 857

छतरपुरApr 17, 2021 / 09:19 pm

Dharmendra Singh

अब तक 2665 ने दी कोरोना को मात

छतरपुर। शनिवार को बीएमसी से आई 292 सैंपल की रिपोर्ट में 154 और देर शाम आई एंटीजन किट की रिपोर्ट में 95 समेत कुल 249 पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं स्वस्थ होने पर जिले के 109 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं। जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या 857 हो गई है। जिसमें से 634 मरीज सामान्य लक्षण होने के चलते होम आइसोलेशन में इलाजरत हैं। वहीं, 82 मरीजों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। शनिवार को जिले से 452 सैंपल भेजे गए, अब जिले के कुल 971 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग हैं।
यहां मिले संक्रमित
शनिवार की रिपोर्ट के संक्रमित छतरपुर शहर की सीताराम कॉलोनी, चौबे कॉलोनी, चेतगिरी कॉलोनी, सागर रोड, ग्रीन एवेन्यू, बीएसएनएल रोड, बजरंग नगर, नया पन्ना नाका, अंबेडकर नगर, पुराने एसबीआई के पास, छत्रसाल नगर के पीछे, गणेश कॉलोनी, फौलादी कलम के पास, पीतांबरा कॉलोनी सटई रोड में पाए गए। जिला मुख्यालय के अलावा बड़ामलहरा , खजुराहो के चितरई, सिविल कोर्ट राजनगर, सीआइएसएफ यूनिट खजुराहो के पास, प्रेम नगर खजुराहो, पटेल पुरवा खजुराहो, तकिया मोहल्ला राजनगर में भी संक्रमित पाए गए हैं।
अब तक 2665 ने दी कोरोना को मात
शनिवार को जिले के 109 कोविड मरीजों ने संक्रमण को मात दे दी। जिले में अबतक कुल 3467 संक्रमित पाए गए, जिसमें से 2665 ने कोरोना संक्रमण को मात दी है। जिले में सबसे ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन पर ही ठीक हुए हैं। जिले में अबतक कुल 1834 मरीज होम आइसोलेशन पर रखे गए, जिसमें से अब 634 मरीज ही इलाजरत हैं। जिले से अबतक कुल 84905 सैंपल लिए गए, जिसमें से 80042 सैंपल निगेटिव पाए गए, जबकि 425 सैंपल विभिन्न कारणों से रिजेक्ट हुए हैं।

Home / Chhatarpur / 249 संक्रमित मिले, स्वस्थ होने पर 109 हुए डिस्चार्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.