Tamilnadu में 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

-2019 की तुलना में नतीजे में 1 प्रतिशत की वृद्धि

<p>TN Board 2 12th Result 2020: -TN state board exam class 12th result</p>

चेन्नई.

तमिलनाडु में 12वीं कक्षा की मार्च में हुई बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे गुरुवार को घोषित किए गए जिनमें 92.3 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की। लड़कियों ने पांच प्रतिशत से अधिक के उत्तीर्ण प्रतिशत के अंतर से एक बार फिर लड़कों से बाजी मारी। 12वीं कक्षा की परीक्षाएं तीन से 24 मार्च तक हुई थीं। कुल 7,79,931 छात्र-छात्राओं ने परीक्षाएं दी थी। सरकारी परीक्षा निदेशालय (डीजीई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सभी जिलों में तिरुपुर शीर्ष पर रहा जहां 97.12 प्रतिशत छात्र पास हुए। कुल पास प्रतिशत पिछले साल के मुकाबले बेहतर रहा। पास प्रतिशत में 2019 की तुलना में 1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

पिछले साल 91.3 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए थे। इस साल भी लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी। 94.80 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुईं जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.41 रहा। लड़कियों और लड़कों के बीच पास होने का अंतर 5.39 प्रतिशत रहा। तिरुपुर के अलावा इरोड (96.99 प्रतिशत) और कोयंबत्तूर (96.39 प्रतिशत) भी शीर्ष पर रहे।

राज्य के कडलूर जिले में सबसे कम पास प्रतिशत (86.33 प्रतिशत) रहा। विल्लुपुरम में उत्तीर्ण प्रतिशत 86.98 प्रतिशत रहा। फिजिकल डिस्एबिलिटी वाले 2835 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें से 2506 विद्याथिर्थियों ने सफलता प्राप्त की। डीजीई ने बताया कि 62 कैदियों ने भी परीक्षाएं दी थी और उनमें से 50 पास हुए। सरकारी स्कूलों में पास प्रतिशत 85.94 प्रतिशत, सहायता प्राप्त स्कूलों में 94.30 प्रतिशत एवं मैट्रिकुलेशन स्कूलों में पास प्रतिशत 98.70 प्रतिशत रहा।

पुदुचेरी में पास प्रतिशत 92.26 प्रतिशत रहा।

 

 

विषयवार पास प्रतिशत

फिजिक्स-95.94 प्रतिशत

केमिस्ट्री-95.82 प्रतिशत

बायोलोजी-96.14 प्रतिशत

मैथ – 96.13 प्रतिशत

जूलोजी-92.97 प्रतिशत

कम्प्यूटर साइंस-99.51

कामर्स-95.65 प्रतिशत

बिजनेस मैथ-94.80

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.