चेन्नई

तमिलनाडु में 118 दिन बाद कोरोना के 3000 के करीब नए मामले

– आज कोरोना के 3094 नए मामले, 4403 स्वस्थ

चेन्नईOct 20, 2020 / 09:15 pm

PURUSHOTTAM REDDY

TamilNadu records 3,094 fresh COVID-19 cases in single day

चेन्नई.

तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम होता दिख रहा है। वहीं, रोजाना सामने आने वाले मामलों में भी कमी देखी जा रही है। तमिलनाडु में 118 दिन बाद कोरोना संक्रमण के नए मामले 3 हजार के करीब आए है। इससे पहले 24 जून का 2900 के करीब मामले दर्ज हुए थे जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से फैला और 7 हजार के करीब पहुंचा।

आश्चर्य की बात यह है कि चार दिन में कोरोना के मामले 5000 से घटकर 3000 तक पहुंच गए। 17 अक्टूबर को राज्य में कोरोना के मामले 5005 दर्ज हुए थे। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 3094 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या मंगलवार को बढकऱ 6.94 लाख के पार पहुंच गई। स्वास्थय विभाग के अनुसार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6,94,030 हो गई है।

इस दौरान 4,403 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या 6,46,555 हो गई है। यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर 93 फीसदी के पार 93.15 प्रतिशत पहुंच गई है। इस अवधि में 50 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढकऱ 10,741 हो गई है। मरीजों की मृत्यु दर महज 1.54 फीसदी है। स्वास्थ्य व कल्याण विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार सक्रिय मामलों में भी कमी दर्ज की गई है।

सक्रिय मामले कम होकर 36,734 रह गए जो सोमवार को 38,093 थी। पिछले 24 घंटों में कुल 80,371 सैंपल (आरटी-पीसीआर टेस्ट) की जांच की गई। वहीं अबतक 91.12 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।

चेन्नई में कोरोना संक्रमण
चेन्नई में मंगलवार को 857 नए मरीजों के साथ यहां कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1,91,754 हो गई। वहीं अबतक 1,76,363 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जबकि 11,845 सक्रिय मामले है। मंगलवार को चेन्नई के अलग-अलग अस्पताल व कोविड-19 क्वारंटाइन सेंटर से 1235 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जो एक दिन में कोरोना संक्रमित के आंकड़ों से अधिक है। 11 और मौत के साथ यहां अबतक 3546 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

इन जिलों में आए कोरोना के सर्वाधिक मामले
चंगलपेट: 191
कोयम्बत्तूर: 263
सेलम: 169
तिरुवल्लूर : 137
तिरुपुर: 125

Home / Chennai / तमिलनाडु में 118 दिन बाद कोरोना के 3000 के करीब नए मामले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.