चेन्नई

35 लाख का लाल चंदन बरामद, 5 गिरफ्तार

लाल चन्दन की तस्करी को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा सख्त कदम उठाने के आदेश, तलाशी अभियान के दौरान तस्करों से 34,92,500 मूल्य के 106 लालचन्दन के पेड़ और दो वाहन, 6 मोबाइल फोन जब्त

चेन्नईOct 25, 2020 / 09:23 pm

MAGAN DARMOLA

35 लाख का लाल चंदन बरामद, 5 गिरफ्तार

नेल्लोर. यहां पर शनिवार को शहर के उमेशचंद्र कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला पुलिस अधीक्षक भास्कर भूषण ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर कहा कि राज्य की धरोहर लाल चन्दन की तस्करी को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा सख्त कदम उठाने के आदेश दिए गए हंै। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक भास्कर भूषण ने लालचन्दन की तस्करी रोकने के लिए विशेष दल बनाया और तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के तहत गुडुर उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में स्थानीय सर्किल इंस्पेक्टर, चिलकुर एस आई ने राष्ट्रीय मार्ग 16 पर वाहनों की जांच के दौरान शुक्रवार शाम को चिलकुर के पास लालचन्दन की तस्करी कर रहे पांच लोगों को हिरासत में लिया।

पुलिस ने उनके पास से 34,92,500 मूल्य के 106 लालचन्दन के पेड़ और दो वाहन, 6 मोबाइल फोन जब्त किए। पुलिस ने नेल्लोर जिले के पी.श्रीनिवासुलु, सईद आरिफ, प्रशांत कुमार, मालकोंडाराव और चेन्नई के अतियमो नामक तस्करों को गिरफ्तार किया। अधीक्षक ने कहा कि जब्त की गई संपत्ति में 34,92,500 लाख का लाल चन्दन, 3.50 लाख मूल्य का एक ट्रक, 2.50 लाख की एक कार, 700 रुपए नकद, 8000 के मोबाइल फोन जब्त किए। अधीक्षक ने विशेष दल में शामिल सभी पुलिस वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

Home / Chennai / 35 लाख का लाल चंदन बरामद, 5 गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.