गिरवी एवं ज्वैलरी व्यापारियों की बैठक में की समस्याओं पर चर्चा

तिरवल्लुर क्षेत्र के गिरवी एवं ज्वैलरी व्यापारियों की बैठक में की समस्याओं पर चर्चा

<p>pawn broker</p>
चेन्नई. तमिलनाडु पॉन ब्रोकर्स एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की तिरुवल्लूर(पश्चिम)इकाई के अधिनस्थ क्षेत्रों तिरूत्तनी , पल्लीपेट , और तिरुवल्लूर(पश्चिम)के गिरवी और ज्वैलरी व्यापारियों की वार्षिक आम सभा काकलूर स्थित श्री आईमाता मंदिर परिसर में आयोजित की गई। आमसभा के मुख्य अतिथि एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष स्वामी तेजानंद महाराज थे।आमसभा की अध्यक्षता तिरुवल्लूर(पश्चिम)इकाई के निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश जैन ने की। इस आमसभा में प्रदेशाध्यक्ष स्वामी तेजानंद महाराज ने सदस्यों को नए परिचय पत्र वितरित किए।
अगले वर्ष के लिए तिरुवल्लूर(पश्चिम)इकाई की नई संघठन कार्यकारिणी का चुनाव किया गया जिसमें नए पदाधिकारी चुने गए। विनायगम तिरुतनी अध्यक्ष, गौतम जैन तिरुतनी उपाध्यक्ष. केशाराम प्रजापत सचिव, राकेश पंवार घांची कोषाध्यक्ष चुने गए। निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश जैन कदम्बटूर को प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मंच का संचालन संघटन के प्रदेश मीडिया विभाग के सचिव आर. प्रवीण कुमार राठौड़ ने किया। स्वामी तेजानंद महाराज ने व्यापारियों को विशेषकर सर्राफा कारोबारियों को ईमानदारी से व्यापार करने का आह्वान किया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.