चेन्नई

विधानसभा चुनाव के लिए एआईएडीएमके उम्मीदवारों की पहली सूची में मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री का नाम शामिल

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी एआईएडीएमके ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है।

चेन्नईMar 05, 2021 / 04:16 pm

Vishal Kesharwani

विधानसभा चुनाव के लिए एआईएडीएमके उम्मीदवारों की पहली सूची में मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री का नाम शामिल


चेन्नई. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी एआईएडीएमके ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। पहली सूची में छह उम्मीदवारों की नाम की घोषणा की गई है, जिसमे मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम का नाम शामिल है। सूची के तहत पलनीस्वामी एडपाडी विस सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि उपमुख्यमंत्री बोदीनाइकानूर विस सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा राज्य के मत्स्य पालन मंत्री डी. जयकुमार रायपुरम, लॉ मंत्री सीबी षणमुगम विल्लुपुरम, एसपी षणमुगनाथन श्रीवेकुंटम, और एस. तेनमोझी नीलाकोट्टै विधानसभा सीट से चुनाव लडेंगे।

 

जल्द ही एआईएडीएमके की चुनावी घोषणापत्र जारी होने की उम्मीद है। एआईएडीएमके उम्मीदवारों की पहली सूची उस वक्त जारी की गई है जब एक दिन पहले ही पार्टी ने इच्छुक उम्मीदवारों के साथ साक्षात्कार करने की प्रक्रिया शुरू की थी। साथ ही मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवारों का हर संभव सहयोग करने का आग्रह किया था। सूत्रों के अनुसार पार्टी की ओर से चुनाव लडऩे के लिए 8 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन भरा था और गुरुवार को ही यह प्रक्रिया पूरी हो गई। जहां तक सीट शेयरिंग की बात है तो एआईएडीएमके ने पहले ही पीएमके को 23 सीट आवंटित कर दिया है।

Home / Chennai / विधानसभा चुनाव के लिए एआईएडीएमके उम्मीदवारों की पहली सूची में मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री का नाम शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.