फिल्म निर्देशक शंकर का दामाद सहित पांच जनों पर पॉक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज

तमिल सिनेमा के एक प्रमुख निर्देशक शंकर के दो बेटियां और एक बेटा है।

<p>फिल्म निर्देशक शंकर का दामाद सहित पांच जनों पर पॉक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज</p>

चेन्नई.

क्रिकेट कोचिंग के लिए आई किशोरी के साथ यौन उत्पीडऩ मामले में कोचिंग क्लब के मालिक दामोदरन और उनके बेटे और क्रिकेटर रोहित दामोदरन सहित पांच जनों पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उल्लखेनीय है कि तमिल सिनेमा के एक प्रमुख निर्देशक शंकर के दो बेटियां और एक बेटा है। उन्होंने अपनी बड़ी बेटी ऐश्वर्या की शादी पुदुचेरी क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित से पिछले जून में शादी की थी। रोहित मदुरै पैंथर्स टीम के मालिक भी हैं।

मामले के अनुसार उनके क्रिकेट क्लब में प्रशिक्षण प्राप्त करने आई दसवीं कक्षा की छात्रा के साथ कोच तामरैकण्णन ने आपत्तिजनक व्यवहार किया। क्लब प्रबंधन ने मामले को निपटाने के लिए किशोरी को समझाने और बहलाने की कोशिश की।

फिर लडक़ी की शिकायत के बाद क्रिकेट क्लब के मालिक दामोदरन, उनके बेटे रोहित, सचिव वेंकट व कोच सहित 5 जनों पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.